ऑस्कर अवॉर्ड 2025: एड्रियन ब्रॉडी का रेड कारपेट पर हैली बेरी को किस से लेकर ऑस्कर के होस्ट के हिंदी बोलने तक, ये रहे ऑस्कर के कुछ हाईलाइट पल

एड्रियन ब्रॉडी का रेड कारपेट पर हैली बेरी को किस से लेकर ऑस्कर के होस्ट के हिंदी बोलने तक, ये रहे ऑस्कर के कुछ हाईलाइट पल
  • एड्रियन ब्रॉडी का रेड कारपेट पर हैली बेरी को किस
  • ऑस्कर के होस्ट के हिंदी बोलने तक
  • यहां देखें ऑस्कर के कुछ हाईलाइट पल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन हो चुका है। सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'अनोरा' का दबदबा रहा। इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। इसके अलावा ऑस्कर के रेड कार्पेट पर भी हर साल की तरह इस बार भी सितारों ने अपने हुस्न की जलबे बिखेरे और शानदार लुक में रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। वहीं इस बीच सेरेमनी में कुछ ऐसे पल कैमरे में कैद हुएं हैं जो इस सेरेमनी के हाईलाइट्स बन चुके हैं। जिसमें एड्रियन ब्रॉडी का रेड कारपेट पर हैली बेरी को किस से लेकर ऑस्कर के होस्ट के हिंदी बोलने तक कई मोमेंट शामिल हैं।

रेड कार्पेट पर एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी का किस

एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी ने रेड कार्पेट पर 2003 के ऑस्कर किस को फिर से रिक्रिएट किया। 2003 के ऑस्कर में ब्रॉडी ने 'द पियानिस्ट' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था। पुरस्कार जीतने के बाद ब्रॉडी ने बेरी को किस किया, जिसने बेरी और दर्शकों को चौंका दिया। आज उन्होंने इस मोमेंट को फिर से रिक्रिएट किया। यह पल कैमरे में कैद हुआ और तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एडम सैंडलर का अलग अंदाज

ऑस्कर सेरेमनी में हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार अपने रेड कारपेट पर बेहतरीन स्टाइलिश ड्रेस में नजर आए तो वहीं एडम सैंडलर ने अपने आउटफिट से लोगों का ध्यान खींचा। वह डिजाइनर ड्रेस नहीं, बल्कि कैजुअल लुक में नजर आए। वह शॉर्ट्स और स्वेटशर्ट के साथ आए।

ऑस्कर के होस्ट ने बोली हिंदी

इस साल कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओब्रायन ने ऑस्कर को होस्ट किया। इस दौरान होस्ट कॉनन ओब्रायन ने भारत से ऑस्कर देखने आए लोगों का अभिवादन किया। मंच से उन्होंने हिंदी बोलकर सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान दौरान उन्होंने कहा, 'नाश्ते के साथ ऑस्कर।'

एवेंजर्स रीयूनियन

ऑस्कर 2025 के रेड कार्पेट पर एवेंजर्स रीयूनियन भी देखने को मिला। सैमुअल एल जैक्सन और रॉबर्ट डाउनी जूनियर मंच पर शानदार अंदाज में मिले, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंच पर रॉबर्ट पोज दे रहे थे, तभी अचानक सैमुअल वहां आए और दोनों एक-दूसरे के गले लग गए।

काइली जेनर और टिमोथी चेलमेट का लिप-लॉक

लव कपल काइली जेनर और टिमोथी चेलमेट फ्रंट रॉ में बैठे हुए थे। दोनों वहां चल रहे अकादमी पुरस्कारों के दौरान एक दूसरे को प्यार से लिप किस करने लगे और यह पल कैमरे में कैद हो गया। और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Created On :   3 March 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story