फिल्म इमरजेंसी विवाद: 'इमरजेंसी' पर विवाद के बीच कंगना ने की ओटीटी सेंसरशिप की मांग बोलीं- पैसे देकर बच्चे कुछ भी देख सकते हैं, इसे रोकना होगा
- 'इमरजेंसी' पर विवाद के बीच
- कंगना ने की ओटीटी सेंसरशिप की मांग
- जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कंगना फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं और फिल्म के प्रमोशन में लगी हुईं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति के बारे में बात की। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी के साथ कंगना ने ओटीटी सेंसरशिप की भी मांग की है और बच्चों को लेकर चिंता जताई है।
यह भी पढ़े -16 लाख डॉलर में बिकी थी मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग, विवादों की वजह से छोड़ना पड़ा था देश
कंगना ने की ओटीटी सेंसरशिप की मांग
हाल ही में, एक इंटरव्यू में कंगना ने पूछा गया कि ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे कंटेंट में सेंसर बोर्ड के प्रमाणन की जरूरत नहीं होती है। इस पर कंगना ने कहा कि सीबीएफसी एक अनावश्यक बॉडी है। इसके साथ ही कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को इसके दायरे में आना चाहिए। "तकनीकी रूप से, हम जिस स्थान पर हैं, सेंसर बोर्ड, ईमानदारी से कहूं तो, एक निरर्थक बॉडी बन गया है। मैंने पिछले संसद सत्र के दौरान भी यही बात उठाई थी।
यह भी पढ़े -16 लाख डॉलर में बिकी थी मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग, विवादों की वजह से छोड़ना पड़ा था देश
सेंसर की सबसे ज्यादा जरुरत ओटीटी को- कंगना
कंगना ने कहा कि, ये काफी चिंताजनक है। हम सेंसर से इतना संघर्ष करते हैं कि तुमने खून क्यों दिखाया?' तुमने वह कट क्यों लगाया?' इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि सेंसरशिप की सबसे ज्यादा जरूरत जिसे है वो है ओटीटी प्लेटफॉर्म। बता दें कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर आरोप लगाया गया कि फिल्म के ट्रेलर में गलत तथ्य दिखाए गए हैं, जो न केवल सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करते हैं बल्कि नफरत को भी बढ़ावा देते हैं।
यह भी पढ़े -बाल कलाकार अस्मि देव ने अपने आगामी टीवी शो 'जागृति' के लिए सीखी तीरंदाजी और गुलेल
Created On :   17 Sept 2024 1:23 PM IST