500 करोड़ की धोखाधड़ी मामला: एल्विश यादव के बाद इन सेलेब्स को मिला समन, कॉमेडियन और एंकर भारती सिंह का नाम भी शामिल, इस एप से जुड़ा है मामला

एल्विश यादव के बाद इन सेलेब्स को मिला समन, कॉमेडियन और एंकर भारती सिंह का नाम भी शामिल, इस एप से जुड़ा है मामला
  • 500 करोड़ की धोखाधड़ी मामला का भांड़ाफोड़
  • एल्विश यादव के बाद इन सेलेब्स को मिला समन
  • इस एप से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज कल सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के लिए सोशल मीडिया एक पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन गया है। जहां सेलेब्स तमाम तरह के प्रोडक्ट और ऐप्स का प्रचार करते और लोगों के इंफ्लूएंस करते नजर आते हैं। जिससे कई बार इंफ्लूएंस होकर लोग अपना नुकसान कर लेते हैं। ऐसा ही एक केस का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले ऐप घोटाले में यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह समेत 5 सेलेब्स को समन किया है। कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार किया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने के लिए इंफ्लूएंस किया। इसे लेकर पुलिस के पास 500 से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े -स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, यूट्यूबर्स के टूर्नामेंट में पहुंचे थे दिल्ली, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले पर बात की है। पुलिस ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपी निवासी शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि चेन्नई का रहे वाला है। शिकायत के अनुसार, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने एप्लिकेशन का प्रचार किया और लोगों को ऐप के माध्यम से निवेश करने के लिए इंफ्लूएंस किया।

यह भी पढ़े -वाराणसी में एल्विश यादव के खिलाफ लगे पोस्टर, मंदिर में वीआईपी दर्शन की जांच की मांग

30,000 से ज्यादा लोगों ने किया इन्वेस्ट

आईएफएसओ स्पेशल सेल हेमंत तिवारी ने कहा, HIBOX एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो एक घोटाले का हिस्सा था।' डीसीपी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच फीसदी की गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 फीसदी के बराबर है। इस एप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। इस एप में 30,000 से ज्यादा लोगों ने इन्वेस्ट किया था। शुरुआती पांच महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला। हालांकि, जुलाई से एप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मसलों, जीएसटी आदि का हवाला देते हुए पेमेंट रोक दिया। इसके बाद कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना ऑफिस बंद करने के बाद गायब हो गईं। पुलिस ने कहा कि मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़े -'बिग बॉस ओटीटी 3' अभिषेक के बदलाव ने मेरा ध्यान खींचा, मुझे उन्हें देखने में काफी मजा आया पोलोमी दास

अगस्त में दर्ज की गई, अलग अलग जगहों से 500 से अधिक शिकायत

16 अगस्त को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) में HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ पुलिस को 29 पीड़ितों की शिकायतें मिलीं। जिसके बाद 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और IT एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की। नॉर्थईस्ट जिले से भी नौ लोगों ने HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई।इन नौ मामलों को IFSO को ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस को नॉर्थईस्ट जिले, बाहरी जिले, शाहदरा और NCRP पोर्टल से 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं।

Created On :   3 Oct 2024 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story