फिल्म समीक्षा: नशे में धुत लड़कियां फंस गईं मुसीबत में, निर्देशक दीपक तिजोरी की फिल्म "टिप्सी" का पढ़ें पूरा रिव्यु

नशे में धुत लड़कियां फंस गईं मुसीबत में, निर्देशक दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का पढ़ें पूरा रिव्यु
  • फिल्म समीक्षा: "टिप्सी"
  • निर्देशक: दीपक तिजोरी
  • कलाकार: दीपक तिजोरी, अलंकृता सहाय, नताशा सूरी, कायनात अरोड़ा, नाजिया हुसैन, सोनिया बिरजे, हरजिंदर सिंह, मनदीप कौर संधू, दानिश भट्ट
  • निर्माता: राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी
  • अवधि: 1 घंटा 55 मिनट
  • सेंसर: यू/ए
  • रेटिंग : 3. 5 स्टार्स

देश के लोकसभा चुनाव के बीच में यूँ तो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस से नदारद हैं लेकिन इस बीच शुक्रवार को अभिनेता -निर्देशक दीपक तिजोरी की फ़िल्म टिप्सी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं आइये जानते हैं कैसी है यह फ़िल्म

फ़िल्म टिप्सी एक मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है दर्शकों को बहुत सारा टर्न ट्विस्ट और थ्रिल देखने को मिलेगा फ़िल्म की कहानी पहले दृश्य से क्लाइमेक्स तक बांध कर रखती हैं और बीच बीच में ट्विस्ट और टर्न से रोमांचित भी करती हैं

कहानी की बात करे तो यह एक क्लासिक थ्रिलर कैटेगरी का प्लाट हैं टिप्सी' युवा लड़कियों के एक ग्रुप की कहानी है, जो एक बैचलर पार्टी के लिए गोवा जाती हैं। नशे में धुत सिर्फ लड़के ही नहीं होते हैं बल्कि अब मॉडर्न जमाने में लड़कियां भी ऐसा करती हैं और उसके बाद क्या होता है। यह एक ऐसी कहानी कहती है जो हमारी ज़िंदगी मे अक्सर होने वाली घटना है। पिक्चर की स्टोरीलाइन बहुत दिलचस्प है और इसे प्रस्तुत करने का ढंग भी आकर्षक है। यह एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री है जिसे अंत तक देखने में दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है।

बॉलीवुड के मशहूर ऎक्टर दीपक तिजोरी ने 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'टिप्सी' का कुशल निर्देशन किया है।

फ़िल्म की कहानी कुछ यूं है कि कुछ लड़कियां गोवा में जश्न मनाने के लिए जाती हैं, मगर इन सहेलियों के लिए गोवा की यह ट्रिप उस समय मुसीबत बन जाती है जब स्विमिंग पूल में उन्हें एक लाश मिलती है। उसके बाद फ़िल्म में दीपक तिजोरी की दमदार एंट्री होती है जो जैकब नाम के एक पुलिस ऑफिसर का चरित्र निभा रहे हैं। दीपक इस जांच में जुट जाते हैं कि ये कत्ल किसने किया है। दीपक तिजोरी उस कातिल को तलाश कर पाते हैं या नहीं, इस के लिए आपको फिल्म टिप्सी क्लाइमेक्स तक देखनी होगी।

खुद के निर्देशन में एक्टिंग करना बड़ा चुनौती भरा काम होता है लेकिन दीपक तिजोरी ने पुलिस वाले की भूमिका निभाते समय स्वयं को नेचुरल रखा है। अलंकृता सहाय, कायनात अरोड़ा, सोनिया बिरजे और नताशा सूरी ने भी अपने अपने रोल को बेहतर ढंग से निभाया है। बाकी आर्टिस्ट्स ने भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है।

जहां तक फ़िल्म के निर्देशन का सवाल है, दीपक तिजोरी ने प्रभावित किया है। हालांकि उन्होंने पहले भी कई फिल्मों का निर्देशन किया है मगर टिप्सी की मेकिंग और कहानी कहने के अंदाज में नयापन लाने की बेहतर कोशिश की है। उन्होंने सभी कलाकारों से अच्छी ऐक्टिंग करवा ली है और फ़िल्म को देखने लायक बना दिया है। फ़िल्म का रहस्य रोमांच बरकरार रहता है और यही डायरेक्शन का कमाल है।

यदि आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, रहस्य रोमांच में रुचि रखते हैं तो टिप्सी आपको एक दिलचस्प सफर पर ली जाती है। जहां ड्रामा भी है, इमोशंस भी हैं, सस्पेंस भी है, थ्रिल भी है |

Created On :   11 May 2024 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story