अपकमिंग फिल्म: ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' का क्रेजी ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटी को बचाने चक्रव्यूह में फंसे दिखे एक्टर

‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह की फिल्म क्रेजी का क्रेजी ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटी को बचाने चक्रव्यूह में फंसे दिखे एक्टर
  • ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' का ट्रेलर रिलीज
  • बेटी को बचाने चक्रव्यूह में फंसे दिखे एक्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'दहाड़' और 'महारानी' जैसी सीरीज में नजर आए एक्टर सोहम शाह एक बेहद ही टेलेंटेड एक्टर हैं। फिल्म ‘तुम्बाड’ ने सोहम शाह को फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब एक्टर एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है- 'क्रेजी'। इस फिल्म का क्रेजी ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें बेटी को बचाने के लिए एक्टर चक्रव्यूह में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का पूरा ट्रेलर संस्पेंस से भार हुआ है। फिल्म इसी महीने रिलीज के लिए तैयार है।

ट्रेलर में क्या है?

फिल्म का ट्रेलर दमदार है। इसमें सोहम शाह अपनी बेटी को ढूंढता है। फिल्म में एक्टर की बेटी किटनैप हो जाती है। एक्टर अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए पांच करोड़ का इंतजाम करता है। किडनैपर जैसा कहता है नायक वैसा ही करता है। फिल्म इसी के आस पास घूमती है। फिल्म का कॉन्सेप्ट पुराना ही नजर आ रहा पर देखना होगी की फिल्म में क्या संस्पेंस और ट्वीस्ट देखनो को मिलते हैं। फिल्म में सोहम के होने के बाद इससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ जाती है।

फिल्म कास्ट

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले इसके कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं। इसमें कई बेहतरीन डॉयलॉग लिखे हैं। एक पोस्टर में लिखा है कि 'अभिमन्यू चक्रव्यूह में फंस गया है तू।' एक दूसरे पोस्टर में लिखा है कि 'भेजे की सुनेगा तो मरेगा!' 'क्रेजी' फिल्म के लेखर गिरीश कोहली हैं। इसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूज किया है। फिल्म में गाने गुलजार ने लिखे हैं। म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दी है। वहीं फिल्म को ग्रीश कोहली ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Created On :   17 Feb 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story