फिल्म 'इमरजेंसी' कंट्रोवर्सी: रिलीज से पहले विवादों 'इमरजेंसी', कंगना रनौत को मिली सिर कलम करने की धमकी, कोर्ट में दायर की गई याचिका

रिलीज से पहले विवादों इमरजेंसी, कंगना रनौत को मिली सिर कलम करने की धमकी, कोर्ट में दायर की गई याचिका
  • रिलीज से पहले विवादों 'इमरजेंसी'
  • कंगना रनौत को मिली सिर कलम करने की धमकी
  • कोर्ट में दायर की गई याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई है। 6 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है इससे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिल रही है। 'इमरजेंसी' के खिलाफ पंजाब और हरियाणा कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है। याचिका में पंजाब में फिल्म के रिलीज पर स्टे लगाने की मांग की गई है। याचिका में लिखा कि फिल्म सिखों को गलत तरीके से दर्शाती है। वहीं कंगना को सर कलम करने की भी धमकी मिली है जिसका वीडियो कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़े -एनटीआर जूनियर की 'देवरा पार्ट 1' का नया दमदार पोस्टर आया सामने, 27 को होगी रिलीज

कंगना को मिली जान से मारने की धमकी

फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद कंगना मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचीं थी। वहीं कंगना ने एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोगों का ग्रुप फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर डराने-धमकाने वाले बयान देते देखा जा सकता है। वीडियो में, छह लोग एक कमरे के अंदर एक घेरे में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो ने निहंग सिखों के कपड़े पहने हुए हैं।

इनमें से एक ने चेतावनी देते हुए कहा, “ अगर आप फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने तो आपको चप्पल मारनी ही है, लाफा आपने पहले ही खा लिया है। मुझे इतना भरोसा है अपने देश पर मैं एक प्राउड इंडियन हूं, अगर मैं आपको देश और महाराष्ट्र में कही भी देख लेता हूं तो कह रहा हूं सिर्फ सिख ही नहीं मराठी, मेरे सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई भाई आपका चप्पलों से स्वागत करेंगे।”

यह भी पढ़े -'धूम' के 20 साल पूरे, ईशा देओल कर रही उन दिनों को मिस, पोस्ट में कही दिल की बात

दूसरे ने दी सिर कलम करने की धमकी

वायरल वीडियो में दूसरा शख्स विक्की थॉमस धमकाते हुए कहा - ''इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर आतंकवादी दिखाया गया तो अंजाम के लिए तैयार हो जाना। जिसकी फिल्म कर रही है, उसकी क्या सेवा होगी। सतवंत सिंह व बेअंत सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोलियां बरसाने वाले) कौन थे, वे रोल भी करने के लिए तैयार हो जाना। ये मैं दिल से बोल रहा हूं, क्योंकि उंगली जो हमारी तरफ करता है, वे उंगली ही झटका (काट) देते हैं हम। वो संत (जरनैल सिंह भिंडरांवाला) के लिए हम अपना सिर कटवा भी देंगे। अगर सिर कटवा सकते हैं तो काट भी सकते हैं।''

यह भी पढ़े -डिप्रेशन के बाद 'गोलमाल', लोगों को पता भी नहीं चला इस डायरेक्टर का दर्द, क्योंकि पर्दे पर उनकी फिल्म दर्शकों को गुदगुदाती रही

क्या है फिल्म के विरोध का कारण

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्म को सिख विरोधी बताया है। फिल्म और कंगना के खिलाफ FIR भी दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म को पास करने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की भी आलोचना की और फिल्म के तथ्यों के एनालिसिस के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एक सिख परिषद ने 'इमरजेंसी' को एक प्रोपोगेंडा फिल्म करार दिया है और आरोप लगाया है कि यह ऐतिहासिक घटनाओं को खराब करती है और सिख शहीदों के लिए 'अपमानजनक' है।

Created On :   27 Aug 2024 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story