मनोरंजन: स्ट्रगलिंग दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार हुए है रवि किशन! पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान किया खुलासा

स्ट्रगलिंग दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार हुए है रवि किशन! पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान किया खुलासा
  • स्ट्रगलिंग दिनों पर रवि किशन ने की बातचीत
  • पॉडकास्ट में एक्टर ने फिल्मी करियर पर की चर्चा
  • एक्टर ने कास्टिंग काउच को लेकर खोला राज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन की गिनती बड़े नेताओं में की जाती है। रवि किशन भोजपुरी और हिंदी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में अपनी अलग छवि बनाई है। अपने करियर में रवि किशन ने अब तक 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रवि किशन को अपनी लाइफ को सबसे मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था।

हाल ही में एक पॉडकास्टर में रवि किशन ने अपने स्ट्रगलिंग फेज के दिनों की बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें फिल्मों में आने के लिए कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।पॉडकास्ट के दौरान रवि किशन ने बातचीत में बताया कि जब वह बिहार से मुंबई गए थे। रवि किशन ने बताया कि उनका बचपन गरीबी में बीता था। इस वजह से वह काम की तलाश में मुंबई पहुंचे थे।

कई लोगों ने उठाना चाहा फायदा

रवि किशन ने आगे कहा, "उस दौरान कई लोगों ने मेरा फायदा उठाना चाहा. मगर मैं हमेशा शांत रहा और उनकी डिमांड को पूरा नही किया। जब आप यंग, गुडलुकिंग होते हैं और आपके पास पैसा नहीं होता है तो लोग आपका फायदा उठाना चाहते हैं। ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ड्री में नहीं बल्कि हर फील्ड में होता है। मैं पतला था, लंबे बाल थे और कानों में ईयररिंग पहनता था। तब मैंने ये सब बहुत झेला।"

सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट न अपनाए

रवि किशन ने आगे कहा, "मैं सभी लोगों से ये बात कहना चाहता हूं कि सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट नहीं अपनाएं। मैं कई लोगों को देखा है जिन्होंने ये रास्ता अपनाया और अब पछता रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि एक दिन तुम्हारा भी सूरज उगेगा। 90 के दशक में मेरे साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन आए थे वो लोग सुपरस्टार बन गए लेकिन मैंने अपने समय आने का इंतजार किया।"

Created On :   27 Dec 2024 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story