सनी देओल की अपकमिंग फिल्में: आने वाले दो सालों में बॉक्स ऑफिस के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, लगातार सात फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर आएंगे सनी पाजी

आने वाले दो सालों में बॉक्स ऑफिस के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, लगातार सात फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर आएंगे सनी पाजी
  • बॉक्स ऑफिस के टूटेंगे रिकॉर्ड्स
  • सनी पाजी की आएंगी बैक टू बैक 7 फिल्म्स
  • फैंस के लिए आने वाले दो साल हो सकते हैं शानदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2023 में सनी पाजी ने जम के गदर मचाया है। उनकी फिल्म गदर 2 ने 500 से भी ज्यादा का कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। बता दें, ये फिल्म साल 2001 में आई हुई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल थी। वहीं, अब गदर 2 के बाद सनी पाजी के फैंस उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

सनी पाजी भी हैं रेडी

जहां फैंस सनी पाजी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं सनी पाजी भी अपने फैंस को इंप्रेस और एंटरटेन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आने वाले दो सालों में सनी पाजी की बैक टू बैक 7 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। उनके हाथ में 7 प्रोजेक्ट्स हैं। सनी पाजी बिल्कुल रेडी हैं बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने के लिए। कुछ फिल्म्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है, लेकिन कुछ की अब भी बाकी है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सी मूवीज में दिखेंगे सनी पाजी।

लाहौर 1947

इस फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं। इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट में प्रीति जिंटा देखे को मिलेंगी। इस फिल्म में आपको पार्टीशन के समय का दर्द देखने और महसूस करने को मिलेगा। साल 2025 में ये फिल्म रिलीज हो सकती है।

जाट

इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म साल 2025 के अप्रैल महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी देखने मिलेंगे। अगर आपको एक्शन फिल्म्स देखने का शौक है, तो ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है। इस फिल्म में आपको भर-भर के एक्शन देखने को मिलेगा।

बॉर्डर 2

इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सनी पाजी के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा और भी कलाकार देखने को मिलेंगे। बता दें, फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है, ये फिल्म 2025 में तही रिलीज होगी।

बाप

इस फिल्म के लीड रोल में सनी पाजी नजर आएंगे। इनके अलावा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती के साथ और भी कई सटार्स देखने को मिलेंगे।

सूर्या

सूर्या एक मलयालम फिल्म का हिंदी रिमेक है। ये एक क्राइम थ्रिलर में रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की कहानी है। इसमें एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी हैं। इसको डायरेक्ट करने वाले पी. पद्मकुमार हैं।

रामायण पार्ट 1

ये एक बिग बजट फिल्म है, जिसको नितेश तिवारी बना रहे हैं। इसमें कई सारे सुपरस्टार्स देखने मिलेंगे। जैसे कि, रणबीर कपूर राम जी का रोल निभाते हुए नजर आएंगे और साई पल्लवी सीता मां के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा सनी देओल हनुमान जी के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है।

इन सारी फिल्म्स में से एक ऐसी भी फिल्म है, जिसको लेकर सनी, अब्बास मस्तान के साथ बातचीत कर रहे हैं। लेकिन इसकी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Created On :   18 Dec 2024 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story