अपकमिंग फिल्में: फिल्मी पर्दे पर उड़ान भरेंगी कंगना रनौत तो अक्षय कुमार बचाएंगे जिंदगी, अक्टूबर में होगा इन फिल्मों का धमाल

फिल्मी पर्दे पर उड़ान भरेंगी कंगना रनौत तो अक्षय कुमार बचाएंगे जिंदगी, अक्टूबर में होगा इन फिल्मों का धमाल
  • अक्टूबर में रिलीज होगी बॉलीवुड की ये फिल्में
  • कंगना रनौत से लेकर अक्षय कुमार की फिल्म शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना काल के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का जादू चलना खत्म हो गया था। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल था। लेकिन दो साल के सूखे के बाद अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे दिन वापस आ गए हैं। चार साल बाद फिल्मों में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री ने सिनेमाघरों की रौनक को वापस लौटाया। इस साल के शुरू में ही शाहरुख की फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर रही है। इस फिल्म ने 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया था। इसके बाद से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में सुपरहिट हो रही हैं। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाई। वहीं बीते महीने रिलीज हुई किंग खान की फिल्म जवान ने 129 करोड़ की ग्रेंड ऑपनिंग कर हर किसी को हौरान कर दिया था। वहीं फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।

फिल्म 'जवान' के अलावा सितंबर में विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'फुकरे 3' और कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई है। इनमें 'फुकरे 3' का बॉक्स ऑफिस शानदार परफॉर्मेंस कर रही है। इसी के साथ ये महीना भी बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस महीने भी कई बड़े स्टार्स जैसे कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म फैंस का दिल जीतने में कामयाब होती है। तो चलिए जानते हैं इस महीने कौन कौन की फिल्में रिलीज होने वाली हैं और आप किन फिल्मों को देखना पसंद करेगें-

1. दोनों

स्टारकास्ट- राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लो

डायरेक्टर- अवनीश बड़जात्या

बजट- 20 करोड़ रुपए

रिलीज डेट- 5 अक्टूबर

2. मिशन रानीगंज

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन

डायरेक्टर- टीनू सुरेश देसाई

बजट- 150 करोड़ रुपए

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर

3. थैंक यू फॉर कमिंग

स्टारकास्ट- भूमि पडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करन कुंद्रा

डायरेक्टर- करण भूलानी

बजट- 40 करोड़ रुपए

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर

4. तेजस

स्टारकास्ट- कंगना रनौत, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा

डायरेक्टर- सर्वेश मेवारा

बजट- 40 करोड़ रुपए

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर

5. गणपत

स्टारकास्ट- टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन और अमिताभ बच्चन

डायरेक्टर- विकास बहल

बजट- 200 करोड़ रुपए

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर

6. यारियां 2

स्टारकास्ट- दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी, प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी

डायरेक्टर- राधिका राव और विनय सप्रू

बजट- 20 करोड़ रुपए

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर

7. आंख मिचौली

स्टारकास्ट- मृणाल ठाकुर, परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, दिव्या दत्ता, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी

डायरेक्टर- उमेश शुक्ला

बजट- 35 करोड़ रुपए

रिलीज डेट- 27 अक्टूबर

Created On :   3 Oct 2023 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story