बिग बॉस सीजन 17 प्रीमियर: बिग बॉस सीजन 17 का हुआ धमाकेदार आगाज, नफरत और प्यार का लगा जबरदस्त तड़ता, घर में आए ये 17 कंटेस्टेंट्स मचाने तहलका
- बिग बॉस सीजन 17 का हुआ आगाज
- इन 17 कंटेस्टेंट्स ने ली शो में एंट्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन के सबसे पसंदीदा रियलटी शो बिग बॉस सीजन 17 का आगाज हो गया है। फैंस इस शो के लिए बेहद ही एक्साइटेड रहते हैं क्योकिं बिग बॉस का हर सीजन फैंस को खूब एंटरटेन करता है। शो के अब तक टीवी पर 16 सीजन आ चुके हैं। वहीं दो सीजन ओटीटी पर स्ट्रीम हुए थे। अब शो के 17वें सीजन ने फैंस को एंटरटेन करने की शुरुआत कर दी है। रविवार को शो का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था। बता दें कि,कलर्स पर शो सोमवार से शुक्रवार 10 बजे और वीकेंड पर 9 बजे आएगा। वहीं जियो सिनेमा पर शो 9 बजे स्ट्रीम होगा। तो चलिए जानते हैं बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले 17 कंटेस्टेंट्स कौन हैं जो बिग बॉस के घर में अपने दिल दिमाग और दम से तहलका मचाने वाले हैं।
ये कंटेस्टेंट्स आएंगे नजर
इस बार का सीजन बेहद ही शानदार होने वाला है क्योंकि,इस बार कई चर्चित सेलेब्स ने बिग बॉस के हाऊस में एंट्री ली है। पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शो में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने शो में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली। वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी शो में नजर आएंगे। उडारियां एक्ट्रेस ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, जिग्ना वोरा, नावेद सोल, क्रिमिनल लॉयर सना रईस खान, एक्स क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा, फिरोजा खान, सनी आर्या, रिंकू धवन, यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी, रिंकू धवन, और मन्नारा चोपड़ा जैसे स्टार्स भी शो का हिस्सा हैं।
ऐसा है बिग बॉस का घर
बिग बॉस का घर इस बार भी बेहद आलीशान है। घर के अंदर की झलक फैंस के साथ शेयर कर दी गई है। इस बार घर में एक आर्काइव रूम भी होने वाला है। वहीं बेडरूम और हाल एरिया काफी लग्जरी और शानदार है। कल शो की शुरुआत बिग बॉस की आवाज से हुई। बिग बॉस ने तीन मकानों को इंट्रोड्यूस किया। कहा तीन घरों के नाम हैं- दिल, दिमाग और दम। उन्होंने कहा कि इस बार में भी खुलकर खेलूंगा।
जानिए बिग बॉस के पिछले विनर्स के नाम
बता दें कि बिग बॉस 17 से पहले बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन आया था। इस सीजन के विनर एल्विश यादव बने थे। एल्विश यादव ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। वहीं बिग बॉस 16 के विनर की बात करें तो एमसी स्टैन ने शो जीता था। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने और बिग बॉस 14 रुबीना दिलैक ने जीता था। वहीं बिग बॉस सीजन बिग बॉस 13 अब तक का सबसे पॉपुलर सीजन रहा है। इस सीजन को सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था। बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ थीं और सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे थीं। बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर थे। वहीं बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरुला थे। बिग बॉस सीजन 8 विनर गौतम गुलाटी, बिग बॉस सीजन 7 विनर गौहर खान, बिग बॉस सीजन 6 विनर उर्वशी ढोलकिया, बिग बॉस सीजन 5 विनर जूही पर्मार, बिग बॉस सीजन 4 विनर श्वेता तिवारी, बिग बॉस सीजन 3 विनर विंदू दारा सिंह, बिग बॉस सीजन 2 विनर आशुतोष कौशिक और बिग बॉस सीजन 1 के विनर राहुल राय थे।
Created On :   16 Oct 2023 12:27 PM IST