बिग बॉस 18: करण वीर मेहरा के विनर बनने से खुश नहीं फैंस, सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल बोले- 'वोटिंग करवाने की क्या जरुरत थी, डायरेक्ट ट्रॉफी दे देते'

करण वीर मेहरा के विनर बनने से खुश नहीं फैंस, सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल बोले- वोटिंग करवाने की क्या जरुरत थी, डायरेक्ट ट्रॉफी दे देते
  • करण वीर मेहरा के विनर बनने से खुश नहीं फैंस
  • सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल
  • बोले- 'वोटिंग करवाने की क्या जरुरत थी, डायरेक्ट ट्रॉफी दे देते'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले तीन महीने से लगातारा लोगों को एंटरटेन करते आ रहा शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले कल रखा गया था। सारे कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं पॉपुलर टीवी एक्टर विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर रहे। शो के होस्ट सलमान खान ने करणवीर मेहरा का नाम विनर के रुप में अनाउंस किया। टॉप 5 में करण और विवियन के साथ अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह ने अपनी जगह बनाई थी। सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर थी। ऐसे में करण की जीत के बाद कुछ लोग करण की जीत का जश्न मना रहे हैं तो कुछ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनके मुताबिक करण ये शो जीतना डिसर्व नहीं करते थे। ऐसे करण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। उनका मानना था कि ये सीजन रजत दलाल या विवियन डिसेना को जीतना चाहिए था।

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

एक यूजर ने लिखा- डायरेक्ट ट्रॉफी दे देते, क्या जरुरत थी वोट करवाने की। फिर भी रजत और विवियन बिग बॉस की शुरुआत से टॉप 2 में हैं। एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस फिक्स्ड विनर शो रियलिटी शो नहीं। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है अविनाश उनसे कई बेहतर था। वो हमेशा व्यूअर्स को एंटरटेन करता हुआ नजर आया है। एक ने लिखा-रजत और विवियन के लिए सब कुछ तय था, लेकिन करण जीत गया। बिग बॉस ने सुरक्षित खेलते हुए न तो किसी एक पार्टी की साइड ली और न ही दूसरे की। उन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति को जीत दिलाई जो पूरी तरह से अनएक्सपेक्टिड था। वोटिंग से जुड़ी ये सारी बातें झूठी हैं। करण भी अच्छा है, लेकिन रजत भाई जीतने के हकदार।

ट्रोफी के साथ 50 लाख की प्राइज मनी जीते करण

‘बिग बॉस सीजन 18’ की चमचमाती ट्रॉफी के साथ करणवीर ने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की। वहीं विवियन डिसेना को भी इस दौरान कई प्राइज मिले। शो के फिनाले की शाम की बात करें तो वह काफी शानदार रही। सभी कंटेस्टेंट ने अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सबसे ज्यादा करण, शिल्पा और विवियन का डांस पसंद किया गया।

यह भी पढ़े -रोड सेफ्टी पर गुल पनाग और मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने की अपील, ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का किया नेतृत्व

Created On :   20 Jan 2025 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story