"बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी" सुष्मिता सेन की सीरीज 'ताली' का शानदार मोशन पोस्टर रिलीज, रियल स्टोरी पर बेस्ड है कहानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनकी एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है। इस साल एक्ट्रेस दो बड़ी शानदार सीरीज से ओटीटी पर तहलका मचाने वाली हैं। एक्ट्रेस की सीरीज आर्या का तीसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है वहीं दूसरी तरफ उनकी अगली वेब सीरीज "ताली" चर्चा का विषय बनी हुई है। सीरीज का पोस्टर देखने के बाद ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ताली का शानदार मोशन पोस्टर शेयर किया है। ये पोस्ट फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है। सीरीज की कहानी रियल स्टोरी पर बेस्ड है इसके पोस्टर से साफ है कि एक्ट्रेस किन्नर का रोल इस सीरीज में निभा रही हैं।
सुष्मिता का दिखा दमदार लुक
'ताली' का मोशन पोस्टर जियो सिनेमा और सुष्मिता दोनो के सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है, जो काफी शानदार है। मोशन पोस्टर में सुष्मिता का चेहरा पूरा नजर नहीं आ रहा है, सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं। लेकिन आंखों से ही एक्ट्रेस ने गजब की अदाकारी की है। मोशन पोस्टर में तीन जेंडर टिक बॉक्स बने दिखाई दे रहे हैं, जिसमें ट्रांसजेंडर बॉक्स में बिंदी दिखती है। फिर सुष्मिता सेन का माथा और बोलती हुई सी आंखें दिखाई देती हैं।
दमदार लाइनों ने लूटा फैंस का दिल
मोशन पोस्टर में सुष्मिता सेन कहती सुनाई देती हैं कि, 'तू मुश्किल दे दे भगवान, मैं आसान करूं। तू दे दे शक्ति दे मैं गुलिस्ता करूं। लाख गिरा दे बिजली मुझ पे, मैं तो सतरंग बनूं।' बता दें कि 'ताली' को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। हर कोई सुष के अंदाज की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'सुष्मिता सिर्फ आप ही इसे कर सकती हो। हमें भरोसा है कि आप इस रोल को यादगार अंदाज में अदा करोगी।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसका इंतजार हमें बेसब्री से है। डुग्गा डुग्गा।'
कौन हैं गौरी सावंत, जिनपर बनी है 'ताली'
गौरी सावंत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था उनका असली नाम गणेश नंदा है। सात साल की उम्र में ही उनकी मां की मौत हो गई थी। तब गौरी सावंत को दादी ने उनको पाला। थोड़ा बड़ा होने पर गौरी सावंत को जब अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में पता चला तो पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पाईं और जब बताया तो उन्होंने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद गौरी सावंत ने घर ही छोड़ दिया। गौरी सावंत ने फिर वेजिनोप्लास्टी करवाई और हमेशा के लिए गणेश नंदन से गौरी सावंत बन गईं। गौरी ने अपनी जिंदगी में खूब दुख और दर्द झेले, पर आज वह किन्नरों के लिए काम कर रही हैं। वह पेशे से एक सोशल वर्कर हैं। गौरी सावंत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने उन्हें जीते जी 'मार दिया' था। दरअसल गौरी सावंत के जिंदा रहते हुए भी पिता ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी
बता दें कि, सीरीज की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है लेकिन सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। 'ताली' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। वहीं 'ताली' के अलावा सुष्मिता सेन वेब सीरीज 'आर्या 3' को लेकर भी चर्चा में है, जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Created On :   1 July 2023 3:21 PM IST