मेल के जरिए धमकी: कपिल के अलावा राजपाल यादव, रेमो डिसूजा सहित कई सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ईमेल

कपिल के अलावा राजपाल यादव, रेमो डिसूजा सहित कई सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ईमेल
  • कई सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी
  • पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ईमेल
  • जांच में जुटी है पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते साल शाहरुख खान, सलमान खान और एपी ढिल्लों को धमकी भरे कॉल्स आए थे। जिसमें सेलेब्स को जान से मारने की धमकी दी। वहीं अब नए साल की शुरुआत के साथ ही ये सिलसिला फिर से शुरु हो गया है। कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो डिसूजा सहित कई सेलेब्स जान से मारने की धमकी मिली है। सेलेब्स को ईमेल के जरीए ये धमकियां दी गई है। इन धमकी भरे मैसेज में उनके परिवार और करीबी सहयोगियों को भी निशाना बनाया गया है। मामले में राजपाल यादव ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी इसी मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई है।

पाकिस्तान से भेजे गए हैं सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता चलता है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे। ईमेल एड्रेस don99284@gmail.com के जरिए सेलेब्स को धमकी भरे मेल भेजे गए थे। मेल भेजने वाले अपनी पहचान "विष्णु" बताई। ईमेल मे दावा किया गया है कि वह मशहूर हस्तियों की Recent Activities पर नजर रख रहा है। ईमेल में कहा गया है "हम आपके हाल के कार्यों पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस मैसेज को सीरियसली लें," ईमेल में आगे की चेतावनियों में मांगें पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसमें आठ घंटे के भीतर जवाब की मांग की गई है, चेतावनी दी गई है। साथ ही लिखा गया है कि अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। विष्णु।'

सलमान-शाहरुख खान को भी मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें कि, पिछला साल धमकियों से भरा रहा था सलमान खान, एपी ढिल्लन और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकी मिली थी। मेगा स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने धमकियों की पूरी जिम्मेदारी ली। सलमान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी हुई थी।शाहरुख खान को धमकी मामले में जान से मारने की धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से मिली थी। उस व्यक्ति ने खुद को "हिंदुस्तानी" बताया और 50 लाख रुपये मांगे थे।

Created On :   23 Jan 2025 8:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story