अपकमिंग फिल्म: तुमको मेरी कसम का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अनुपम खेर पर लगे मर्डर के आरोप, अदा शर्मा और ईशा देओल का दिखा अलग अंदाज

तुमको मेरी कसम का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अनुपम खेर पर लगे मर्डर के आरोप, अदा शर्मा और ईशा देओल का दिखा अलग अंदाज
  • तुमको मेरी कसम का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
  • अनुपम खेर पर लगे मर्डर के आरोप
  • अदा शर्मा और ईशा देओल का दिखा अलग अंदाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज एक्टर अनुपम खेर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं लंबे समय से लोगों के एंटरटेन करते आ रहे हैं। अब एक और नई फिल्म के साथ एक्टर हाजिर हैं। उनकी फिल्म अगली फिल्म तुमको मेरी कसम का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे स्टार्स हैं। फिल्म में अनुपम खेर पर मर्डर के आरोप लगने वाले हैं। वहीं अदा शर्मा और ईशा देओल का भी फिल्म में नया अंदाज देखनो को मिलने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस पसंद कर रहे हैं इस ट्रेलर में इंटेंस ड्रामा देखने को मिलेगा।

कैसा है ट्रेलर

2 मिनट 51 सेकंड के इस ट्रेलर में अनुपम खेर लीड रोल में नजर आ रहे हैं वो मर्डर के आरोप में फंसे हैं और वो खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अदा शर्मा का कैरेक्टर अपने पति के सपने को पूरा करने में मदद करती हैं। अदा के पति IVF क्लिनिक खोलना चाहते हैं लेकिन उन्हें जज किया जा रहा है और कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा है। वहीं ईशा देओल वकील के रोल में नजर आई हैं। रिपोर्ट्स हैं कि ये फिल्म डॉक्टर अजय मुर्डिया के ऊपर बेस्ड है डॉक्टर अजय मुर्डिया फर्टिलिटी क्लिनिक इंदिरा IVF के फाउंडर हैं।

इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि ये फिल्म 21 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- सुपरस्टार अनुपम खेर जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म। वहीं एक यूजर ने इश्वाक सिंह की तारीफ करते हुए लिखा- इश्वाक सिंह बहुत अंडररेटेड एक्टर हैं। उनकी इस फिल्म में परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड हूं। एक यूजर ने अदा शर्मा की एक्टिंग की भी तारीफ की। ईशा देओल लंबे अरसे के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। उन्हें पिछली बार 2015 में फिल्म Kill Them Young में देखा गया था। इसके बाद वो शॉर्ट फिल्म केकवॉक और एक दुआ में नजर आईं।


Created On :   4 March 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story