ऑस्कर अवॉर्ड 2025: ‘अनोरा’ ने अपने नाम किए बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अवॉर्ड, एड्रियन ब्रॉडी और मिकी मैडिसन बने बेस्ट एक्टर्स, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

- ‘अनोरा’ ने अपने नाम किए पांच ऑस्कर अवॉर्ड
- एड्रियन ब्रॉडी और मिकी मैडिसन बने बेस्ट एक्टर्स
- यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड्स फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) इसे हर साल प्रस्तुत करता है। वहीं अब लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन हो चुका है। सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'अनोरा' का दबदबा रहा। इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। वहीं अनोरा के अलावा ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने तीन और ‘ड्यून पार्ट 2’, ‘विकेड’ और ‘एमिलिया पेरेज’ जैसी फिल्मों ने दो-दो अवॉर्ड अपने नाम किए। इसके अलावा इस साल ऑस्कर में नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर से चूक गई है। तो चलिए देखते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट-
बेस्ट फिल्म
बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड 'अनोरा' को मिला है।
बेस्ट एक्टर
एड्रियन ब्रॉडी को 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल कैटेगरी में ऑस्कर मिला।
बेस्ट एक्ट्रेस
मिकी मैडिसन को ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला
बेस्ट डायरेक्टर
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सीन बेकर को मिला फिल्म 'अनोरा' के लिए।
यदां देखें विनर्स लिस्ट-
बेस्ट फिल्म- अनोरा
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेस- माइकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (अनोरा)
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- अनोरा
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट टू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- द ब्रूटलिस्ट
Created On :   3 March 2025 10:35 AM IST