फिल्म कलेक्शन: एनिमेटेड फिल्म 'ने झा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, दो हफ्तों में कमाए 10,000 करोड़, अमेरिका में भी होगी रिलीज

एनिमेटेड फिल्म ने झा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, दो हफ्तों में कमाए 10,000 करोड़, अमेरिका में भी होगी रिलीज
  • एनिमेटेड फिल्म 'ने झा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
  • दो हफ्तों में कमाए 10,000 करोड़
  • अमेरिका में भी होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेस्ट एनिमेटेड फिल्मों देने में हॉलीवुड का बड़ा हाथ है। हॉलीवुड ने कई सारी हिट एनिमेटेड फिल्में दर्शकों के दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई भी की है। लेकिन इन दिनों चीनी बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म धमाल मचा रही है जिसमें मात्र 10 दिन में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म का नाम है 'ने झा 2'। 29 जनवरी को रिलीज होने के बाद यह फिल्म एक अरब डॉलर की कमाई करने वाली पहली गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसके साथ ही इसने चीन की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बता दें कि, 'ने झा 2' फिल्म 'इन्वेस्टीचर ऑफ द गॉड्स' पर आधारित है। यह दो दोस्तों की कहानी है, जिनमें से एक ने सुपरनैचुरल पावर के साथ जन्म लिया है।इससे एक बात तो साफ है कि, जब कंटेंट अच्छा हो, तो कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर सकती है।

फिल्म कलेक्शन

खबरों के अनुसार 'ने झा 2' ने अब तक 1.2 अरब डॉलर (करीब 10,000 करोड़ रुपये) आंकड़ा पार किया है। इस के बाद फिल्म को चीन की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट का दर्जा प्राप्त हो गया है। फिल्म समीक्षक रेमंड झोउ के अनुसार 'ने झा 2' एक ऐसी फिल्म है, जिसने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया है और सभी को सिनेमाघरों की ओर खींचा है।

'ने झा 2' का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था, जो चेंगदू कोको कार्टून एनीमेशन स्टूडियो की पहली फिल्म थी। पहले भाग ने भी अपनी कहानी और बेहतरीन एनिमेशन से दर्शकों का दिल जीता था। अब इसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रहा है।

अमेरिका में भी होगी रिलीज

यह फिल्म फिलहाल सिर्फ चीन में ही रिलीज हुई है और वहां पर ये बेहद सक्सेसफुल साबित हुई है। अमेरिका में फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म के इंटरनेशनल दर्शकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।

Created On :   12 Feb 2025 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story