अपकमिंग फिल्म: केसरी 2 से अनन्या का फर्स्ट लुक आया सामने, वकील के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस, क्यों यूजर्स बोले कटरीना कैफ को ही ले लेते?

केसरी 2 से अनन्या का फर्स्ट लुक आया सामने, वकील के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस, क्यों यूजर्स बोले कटरीना कैफ को ही ले लेते?
  • केसरी 2 से अनन्या का फर्स्ट लुक आया सामने
  • वकील के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस
  • क्यों यूजर्स बोले कटरीना कैफ को ही ले लेते?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इन दिनों चर्चा में है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। बीतें दिनों मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। अब फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आए हैं। पोस्टर में अनन्या पांडे का लुक देखने को मिल रहा है। अनन्या पांडे फिल्म में वकील के रोल में दिखेंगी सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल है। फैंस को अनन्या पांडे का लुक खास पसंद नहीं आ रहा है। वहीं कुछ लोगों फिल्म में कटरीना को कास्ट करने की भी बात कर रहे हैं।

कैसा है अनन्या का लुक

अनन्या के लुक की बात करें तो उन्हें व्हाइट साड़ी पहने और मिडिल पार्टेड बन बनाए देखा जा सकता है। वो हाथ में डॉक्यूमेंट्स लिए दिखीं अनन्या को इंटेंस लुक में देखा गया। ये पहली बार नहीं है जब अनन्या वकील का रोल निभा रही हैं। इससे पहले उन्होंने 2023 में फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी वकील का रोल निभाया था। इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में दिखी थीं। ऐसे अब फैंस को लग रहा है कि वे इस रोल में लिए परफेक्ट नहीं हैं।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मिसकास्ट! इसमें कटरीना कैफ को कास्ट कर लेते ना! वो एंगलो-ब्रिटिश रोल में धमाल कर देती। वहीं एक यूजर ने लिखा- अनन्या अकेले इस फिल्म को बर्बाद कर देगी। एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे? सीरियसली? वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अनन्या पांडे इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं। उन्हें क्यों कास्ट किया है एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे क्यों। फ्लॉप करवा देगी। हालांकि, कुछ यूजर्स ने अनन्या पांडे की तारीफ भी की है। ये फिल्म18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी। अब देखना होगी की क्या अनन्या अपने काम से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं?




यह भी पढ़े -सनी सर एक पावरहाउस हैं, उनके साथ स्क्रीन शेयर करना एक चुनौती और सम्मान दोनों रणदीप हुड्डा

Created On :   28 March 2025 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story