अनंत-राधिका वेडिंग: सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन के बीच सामने आया अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड, यहां देखें शादी की हर डिटेल

सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन के बीच सामने आया अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड, यहां देखें शादी की हर डिटेल
  • इटली में चल रहा अनंत-राधिका का सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन
  • सामने आया अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड
  • यहां देखें शादी की हर डिटेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मार्च के शुरुआत में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात जामनगर में रखे गए थे। अब शादी से पहले अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन रखा गया है। अनंत-राधिका इटली में अपने दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन को क्रूज पर आलिशान तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस फंक्शन में चार चांद लगाने के लिए तमामा बॉलीवुड सीतरों को इंवाइट किया गया है। वहीं कई विदेशी हस्तियां भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बन रही हैं। इस बीच अनंत-राधिका की शादी का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आ गया जिसमें शादी की सारी डिटेल्स हैं।

यह भी पढ़े -न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सान्या मल्होत्रा ​​की 'मिसेज' की होगी स्क्रीनिंग

अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड लीक

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग का कार्ड सामने आ गया है। शादी मुंबई मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं मेहमानों को 'सेव द डेट' इन्विटेशन कार्ड मिलना शुरू हो गया है। अनंत-राधिका की शादी का कार्ड एक पारंपरिक रेड और गोल्डन कलर का है। कार्ड में कपल की शादी के फंक्शन की डिटेल्स भी दी गई है। जिस तरह कपल के प्री वेडिंग फंक्शन ग्रैंड तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं उस हिसाब से कहा जा सकता है कि ये शादी भी काफी ग्रैंड और यादगार होने वाली है।

यह भी पढ़े -'सुहागन चुड़ैल' में अपने सुहाग के लिए निया शर्मा से भिड़ेंगी एक्ट्रेस देबचंद्रिमा रॉय


कितने दिन चलेंगे शादी के फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी फंक्शन वेडिंग कार्ड के हिसाब से तीन दिन तक चलेगा। वेडिंग सेरेमनी 12 जुलाई को शुभ विवाह या वेडिंग फंक्शन के साथ शुरू होगी। मेहमानों को सलाह दी गई है कि इस खास दन पर ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक होगा। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा और ड्रेस कोड को इंडियन फॉर्मल रखा गया है। 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा और ड्रेस कोड 'इंडियन चिक' रहेगा। बता दें कि ये सभी फंक्शन बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े -इंतजार होगा खत्म! इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और सीरीज

Created On :   30 May 2024 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story