अनंत-राधिका वेडिंग: अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी आज, पीएम मोदी रस्म में हो सकते हैं शामिल! इस दिन होगा ग्रेंड रिसेप्शन

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी आज, पीएम मोदी रस्म में हो सकते हैं शामिल! इस दिन होगा ग्रेंड रिसेप्शन
  • अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी आज
  • पीएम मोदी रस्म में हो सकते हैं शामिल!
  • इन दिन होगा ग्रेंड रिसेप्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक शाही समारोह में शादी के बंधन में बंध गए है। इस ग्रेंड वेडिंग में ग्लोबल आइकन, बॉलीवुड हस्तियां और राजनीतिक गणमान्य से लेकर खेल जगत के तमाम लोग मौजूद रहे। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी हो चुकी है अब अंबानी फैमिली तीन और फंक्शन होस्ट करने की तैयारी कर रही है।13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी गई है। 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' या शादी का रिसेप्शन और 15 जुलाई को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी।

यह भी पढ़े -'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' में कंटेस्टेंट का डांस देख करिश्मा कपूर हैरान, कहा- 'चीजें बदल गई हैं'

वर-वधु को आशीर्वाद देने आ सकते हैं पीएम मोदी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आज आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है। इस रस्म में पीएम मोदी के आने की संभावना है। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि पीएम मोदी फंक्शन में कितनी देर रूक सकते हैं।

नई बहू का एंटीलिया में हुआ जोरदार स्वागत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बीते दिन शाही शादी हुई है। वहीं शादी के बाद न्यूली वेड कपल पहली बार एंटीलिया पहुंचा। इस दौरान बहन ईशा और भाभी श्लोका ने अनंत और राधिका का जोरदा स्वागत किया। दूल्हे राजा अनंत और राधिका पर खूब फूलों की बारिश की गई।

यह भी पढ़े -साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे संजय दत्त, कॉमेडी का होगा जबरदस्त डोज

14 जुलाई को ग्रेंड रिसेप्शन

12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधने के बाद अनंत और राधिका का 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह है। इस दौरान न्यूली वेड कपल बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेगा। वहीं इसके बाद 14 जुलाई को वर्ल्ड जियो सेंटर में ही ग्रेंड रिसेप्शन रख गया है। इसमें दुनियाभर की कई पॉपुलर हस्तियां भी शिरकत करेगी। आशीर्वाद समारोह और रिसेप्शन दोनों के लिए ही अलग-अलग ड्रेस कोड तय किया गया है।

यह भी पढ़े -मेरी सीखने की प्रक्रिया का एक बड़ा हिस्सा 'सेल्फ-वैलिडेशन' ट्विंकल अरोड़ा

Created On :   13 July 2024 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story