फिल्म 'इमरजेंसी' कंट्रोवर्सी: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर रोक लगाने की मांग के बीच आया फिल्मी सितारों का रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा?

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर रोक लगाने की मांग के बीच आया फिल्मी सितारों का रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा?
  • कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर रोक लगाने की मांग
  • फिल्मी सितारों ने दिया ऐसा रिएक्शन
  • जानिए किसने क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म विवादों में है। फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की जा रही है और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है। लेकिन एक्ट्रेस लगातार फिल्म की प्रमोशन में लगी हुई है। वहीं सेंसर बोर्ड भी फिल्म को क्लीयरेंस नहीं दे रहा है। सिख समुदाय फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच 'इमरजेंसी' को लेकर उठ रही बैन की मांग पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है और अपनी-अपनी राय दी है।

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने कही ये बात

एनएनआई से बात करते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी 'इमरजेंसी' को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा- 'धमकियां तो आती रहती हैं, जाती रहती है। धमकी होती ही सिर्फ देने के लिए है उसे मानना नहीं है। मुझे लगता है फिल्म तो रिलीज होनी ही है। कई बार तो ये पब्लिसिटी का तरीका भी लगता है। मैं लंबे वक्त बाद कंगना को इस रूप में देखना चाहती हूं। बहुत टाइम से उसकी फिल्में नहीं चलीं। पर्सनली मैं कंगना को बहुत पसंद करती हूं। तो मैं इमरजेंसी फिल्म देखना चाहूंगी।'

यह भी पढ़े -किसान आंदोलन में पहुंची ओलंपियन विनेश फोगाट, किसानों के समर्थन में दिया बड़ा बयान, कहा हर मांग राजनीति नहीं

रजा मुराद ने कही ये बात

एक्टर और बीजेपी सांसद रजा मुराद ने कहा कि- 'कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज से पहले ही विवादों में है। इसके ट्रेलर से एक वर्ग आहत हुआ है और वो इसका विरोध कर रहा है। हर किसी को विरोध करने का अधिकार है। ये लोकतंत्र है। कोई भी अदालत जा सकता है, ये उनका हक है।' रजा ने आगे कहा- 'अगर कंगना को लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है तो वह भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं। कोर्ट सबके लिए खुला है। आखिरी फैसला न्यायालय करता है। तो मैं कहना चाहूंगा कि इमरजेंसी पर फिल्में पहले भी आ चुकी हैं लेकिन ये फिल्म चर्चा में है। अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, तो इससे देश में अशांति फैलती है और कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है। हमारी सेंसरशिप संस्था जिम्मेदारी से काम करती है लेकिन कभी-कभी उन्हें भी सोचना चाहिए कि ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया जाना चाहिए जो किसी को या एक वर्ग को खराब रोशनी में दिखाता हो।

यह भी पढ़े -कंगना रनौत से हारने वाले विक्रमादित्य पर कांग्रेस ने खर्चे सबसे ज्यादा रुपये, राहुल गांधी को मिला इतना फंड, पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपा ब्यौरा

अशोक पंडित ने दी राय

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी 'इमरजेंसी' को लेकर हो रहे विरोध पर कमेंट किया है। अशोक ने कहा- 'भारत में लोकतंत्र है। हर फिल्म मेकर अपनी पसंद के मुताबिक फिल्म बनाने के लिए आजाद हैं। वे अपनी धारणा को चित्रित करने की कोशिश करते हैं। ये पहली बार नहीं है कि ऐसी कोई फिल्म बनी है, जिन लोगों को इस फिल्म पर आपत्ति है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है। अशोक पंडित ने आगे कहा- 'काल्पनिक रूप से आप किसी फिल्म पर आपत्ति नहीं कर सकते। कानूनी तौर पर टीजर देखने के बाद अगर आपको लगता है कि ये फिल्म सिख विरोधी है तो आप सेंसर बोर्ड के पास जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए किसी को धमकी देना पूरी तरह से गलत है।'

यह भी पढ़े -एक बार फिर नाम लिए बिना कंगना रनौत ने कसा ऋितिक रोशन और सुजैन पर तंज! कहा- मैं उस टाइप की नहीं, जो एक्स के टच में रहूं

एक्टर राजेश खट्टर ने कही ये बात

एक्टर राजेश खट्टर ने कहा- 'क्रिएटिव वर्क को आप उसके रिलीज होने के बाद क्रिटिसाइज या एनालाइज करें। उससे पहले जो कुछ भी होता है, मुझे जायज नहीं लगता है। उसके बाद कुछ आपत्तिजनक है तो उसके लिए आप आवाज उठाएं। लेकिन किसी चीज को बिना देखें इस तरह से जजमेंट पास करना, पसर्नल लेवल पर मुझे ठीक नहीं लगता। जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनकी अपनी वजहें होंगी, लेकिन ये सही नहीं है।

Created On :   1 Sept 2024 5:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story