कुणाल कामरा कॉन्ट्रोवर्सी: विवादों के बीच कुणाल कामरा ने शेयर किया अपना नया वीडियो, किसे बुलाया 'साड़ी वाली दीदी'? फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

विवादों के बीच कुणाल कामरा ने शेयर किया अपना नया वीडियो, किसे बुलाया साड़ी वाली दीदी? फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
  • विवादों के बीच कुणाल कामरा ने शेयर किया अपना नया वीडियो
  • किसे बुलाया 'साड़ी वाली दीदी'?
  • फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों में है। जहां एक तरफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के जोक पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों इस मामले पर अब स्टैंडअप कॉमेडियन का लंबा बयान सामने आया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से लंबा पोस्ट शेयर कर माफी नहीं मांगने से भी मना कर दिया था। वहीं अब कॉमेडियन ने अपना नया वीडियो शेयर किया है। और इस बार उन्होंने फिर बिना नाम लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है।

अब महंगाई को लेकर किया तंज

अपने ताजा वीडियो क्लिप में कुणाल कामरा एक और पैरोडी सॉन्ग सुनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में वो महंगाई को लेकर सरकार पर तंज कस रहे हैं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी जिक्र कर रहे हैं। वीडियो में कॉमेडियन टैक्स को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं। कुणाल के इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कुछ लोग जहां आलोचना को लोकतंत्र के लिए जरूरी बताते हुए कुणाल के इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कुणाल के इस वीडियो वाले मामले से औरंगजेब वाला चैप्टर अब बंद हो गया है।

क्यों छिड़ा विवाद

कुणाल कामरा को लेकर विवाद तब तेज हुआ, जब उन्होंने अपने एक हालिया वीडियो में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर को लेकर कटाक्ष किया था। कामरा ने अपने वीडियो में एक हिंदी गाने की धुन पर एक पैरोडी सुनाई थी, जिसको सुनकर शिवसैनिक नाराज हो गए थे। कुणाल कामरा ने शो की रिकॉर्डिंग अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी।

Created On :   26 March 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story