अक्षय ने बेचा फ्लैट: अक्षय कुमार को हुआ दोगुना से भी ज्यादा फायदा, मुंबई जैसे शहर में बेचा डबल कीमत में अपना अपार्टमेंट

अक्षय कुमार को हुआ दोगुना से भी ज्यादा फायदा, मुंबई जैसे शहर में बेचा डबल कीमत में अपना अपार्टमेंट
  • अक्षय कुमार ने बेचा अपना फ्लैट
  • डबल कीमत में बेचा अपना अपार्टमेंट
  • 78 प्रतिशत तक का हुआ फायदा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स के लिए काफी ज्यादा चर्चा में हैं। बता दें, ये फिल्म आज यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। स्काई फोर्स को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। इस बीच एक्टर ने करोड़ों रुपए की कमाई भी की है। अक्षय कुमार की तरफ से डबल कीमत पर अपना मुंबई का अपार्टमेंट बेच दिया गया है।

मुंबई का अपार्टमेंट बेचा

रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने शुक्रवार को दिए गए बयान में कहा है कि, उसने इस लेनदेन से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स पर गौर किया था। अक्षय कुमार की तरफ से बेचा गया था। अपार्टमेंट स्काई सिटी में स्थित है। स्काई सिटी को ओबेरॉय रियल्टी की तरफ से डेवलप किया था। साथ ही ये 25 एकड़ में फैला हुआ है। स्क्वायर यार्ड्स ने आगे बात करते हुए कहा है कि, अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपए में अपार्टमेंट खरीदा था और उसको ही उन्होंने 4.25 करोड़ रुपए में बेचा था। जिसको देखा जाए तो अक्षय कुमार को इससे करीब 78 प्रतिशत तक का लाभ हुआ है।

यह भी पढ़े -फिल्म छावा से पहले इन बायोपिक्स फिल्मों में नजर आ चुके हैं विक्की कौशल, शानदार एक्टिंग के लिए तारीफों के साथ मिले कई अवॉर्ड

अपार्टमेंट का एरिया कितना है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की तरफ से बेचे गए अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,073 स्क्वायर फुट का है। जिसमें दो कार खड़ी हो जाती हैं। इस लेनदेन में 25.5 लाख रुपए का स्टांप शुल्क भुगतान और 30 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भी भरी गई है।

स्काई फोर्स की कमाई के बीच अपार्टमेंट की कमाई

अक्षय कुमार ने अपना फ्लैट अपनी फिल्म स्काई फोर्स के रिलीज होने के बीच ही बेचा है। ये फिल्म आज रिलीज हो गई है और फिल्म को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है और इसको काफी ज्यादा इमोशनल फिल्म बता रहे हैं।

Created On :   24 Jan 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story