ओएमजी-2 के प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार को लेकर किया बड़ा खुलासा, फिल्म के लिए खिलाड़ी कुमार ने नहीं ली है फीस
- ओएमजी-2 ने 111 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है
- फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी अच्छा रिव्यू मिल रहा है
- हालांकि, गदर-2 से मिल रहे तगड़े काम्पिटिशन ने ओएमजी-2 की राहें थोड़ी मुश्किल कर दी है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओएमजी को लेकर अफवाहों का बाजार इन दिनों काफी गर्म चल रहा है। अक्षय की फीस और फिल्म के बजट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अक्षय ने 50 करोड़ चार्ज किए थे। वहीं ओएमजी-2 का कुल बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा था। लेकिन अब ऐसी अटकलों पर फुलस्टॉप लग गया है। पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में इस फिल्म के बजट पर प्रोड्यूसर अजीत अंधारे ने तस्वीर साफ कर दी है। फिल्म की रिलीज को लगभग 7 दिन हो गए हैं। अक्षय की फिल्म ने अब तक देश में 84.7 करोड़ तो वहीं वर्ल्ड वाइड 111 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। गदर-2 की तुलना में ओएमजी की परफॉरमेंस बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन इस तुलना से परे देखें तो ओएमजी-2 का प्रदर्शन बढ़िया है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी अच्छा रिव्यू मिल रहा है। कमाई के मामले में भी फिल्म का प्रदर्शन संतोषजनक है।
फिल्म के लिए अक्षय ने नहीं ली है फीस
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था ओएमजी-2 के लिए अक्षय ने मोटी फीस वसूली है। किसी रिपोर्ट में 50 करोड़ तो कहीं 35 करोड़ चार्ज करने की बात की जा रही थी। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर और वायकॉम मोशन पिक्चर के CEO अजीत अंधारे ने एक इंटरव्यू में सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। अजीत ने ओएमजी-2 के लिए अक्षय की फीस को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर अजीत अंधारे ने कहा, "अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए एक रुपया तक भी नहीं लिया। साथ ही उन्होंने हमारे साथ फाइनेंशियल और क्रिएटिव रिस्क भी उठाया है।"
बजट को लेकर भी मीडिया में भ्रम
फिल्म के बजट को लेकर भी मीडिया में किए जा रहे दावे को प्रोड्यूसर अजीत अंधारे ने गलत बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ओएमजी-2 का कुल बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा था। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा कि बजट को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। इसके बाद रिपोर्ट्स में फिल्म की लागत 50 से 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस लिहाज से देखें तो 84.67 करोड़ घरेलू और 111 करोड़ वर्ल्ड वाइड कमाई के साथ ओएमजी-2 की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। हालांकि, गदर-2 से मिल रहे तगड़े काम्पिटिशन ने ओएमजी-2 की राहें थोड़ी मुश्किल कर दी है।
अक्षय के बिना संभव नहीं थी फिल्म
ओएमजी-2 के प्रोड्यूसर ने फिल्म निर्माण में अक्षय की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "अक्षय के बिना OMG-2 बन ही नहीं सकती थी। किसी एक के लिए ऐसी फिल्म बनाना संभव नहीं था। अक्षय ने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ दिया है।"
Created On :   18 Aug 2023 7:06 PM IST