'आजाद' ट्रेलर: फैंस का इंतजार खत्म, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की नई फिल्म का ट्रेलर आया सामने, देखें धमाकेदार ट्रेलर

फैंस का इंतजार खत्म, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की नई फिल्म का ट्रेलर आया सामने, देखें धमाकेदार ट्रेलर
  • 'आजाद' का ट्रेलर रिलीज
  • अजय देवगन दिखे शानदार
  • 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। फैंस मूवी को देखने के लिए बेताब थे। इस बीच सोमवार (6 जनवरी) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन इस बार काफी अलग रोल में नजर आ रहे हैं। उनकी एक्टिंग ने अभी से ही लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। वहीं, एक्ट्रेस राशा थडानी की एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है।

स्टार कास्ट

अमन देवगन, अजय देवगन के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इसी के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी डेब्यू कर रही हैं। वहीं, डायना पेंटी भी फिल्म आजाद में नजर आएंगे। इस मूवी के डायरेक्टर अभिषेक कपूर हैं।

यह भी पढ़े -‘झनक’ में दिखेंगी अभिनेत्री जिया नारीगारा, कहा- ‘मेरा किरदार खूबसूरत है’

अजय देवगन का इंस्टाग्राम पोस्ट

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर मूवी का ट्रेलर शेयर कर बाकी एक्टर्स को भी टैग किया।

राशा थडानी ने किया ट्रेलर शेयर

एक्टर राशा थडानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'आजाद' का ट्रेलर शेयर किया है। मूवी में थडानी काफी प्यारी नजर आ रही हैं।

ट्रेलर लॉन्च पर ऑल ब्लैक आउटफिट्स

फिल्म 'आजाद' के ट्रेलर लॉन्च पर पूरी स्टार कास्ट के आउटफिट्स की थीम ब्लैक कलर थी।

कब रिलीज होगी 'आजाद'?

आपको बता दें कि, फिल्म आजाद के लिए फैंस को 17 जनवरी 2025 तक का इंतजार करना होगा। इसी दिन ये फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी।

Created On :   6 Jan 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story