सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: दो शादियां टूटने के बाद अब पाकिस्तान में निकाह करेगीं एक्ट्रेस राखी सावंत! डोडी खान ने किया प्रपोज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दो शादियां टूटने के बाद अब पाकिस्तान में निकाह करेगीं एक्ट्रेस राखी सावंत! डोडी खान ने किया प्रपोज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • पाकिस्तान में निकाह करेगीं एक्ट्रेस राखी सावंत!
  • डोडी खान ने किया प्रपोज
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा की विषय बनी रहती हैं। बीते लंबे समय से राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर धोखाधड़ी और एक्स्ट्रा अफेयर जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद आदिल को जेल भी हुई थी। वहीं बाद में दोनों का तलाक हो गया। राखी दो शादियां कर चुकी हैं लेकिन उनकी दोनों शादियां टूट गई। अब राखी तीसरी शादी करना चाहती है लेकिन इस बार वो भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में शादी करना चाहती हैं। राखी ने अपनी हालिया ट्रिप के दौरान मिली अच्छे शादी के प्रपोजल्स के बारे में भी बात की जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े -लाइका प्रमुख सुभास्करन ने मुझे रजनीकांत के साथ काम करने का मौका दिया पृथ्वीराज सुकुमारन

पाकिस्तान में शादी करेगी राखी सावंत

राखी ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान में शादी को लेकर बात की। राखी ने कहा, 'मुझे पाकिस्तान से बहुत प्रपोजल मिल रहे हैं. जब मैं पाकिस्तान गई तो उन्होंने देखा कि मेरी पिछली दो शादियों में मुझे कितना परेशान किया गया था। मैं निश्चित रूप से पाकिस्तान में शादी करने के बारे में सोचूंगी।' राखी ने कहा कि कई पाकिस्तानी और इंडियन कपल शादी करके यूएस और दुबई सेटल हो गए हैं और अच्छे से जिंदगी गुजार रहे हैं। इस तरह की शादी दो देशों के बीच में शांति और समझ प्रमोट करती है। आगे राखी ने कहा, 'इंडियंस और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना कुछ नहीं कर सकते। मुझे पाकिस्तानी लोग पसंद हैं और मेरे वहां फैंस भी हैं।

डोडी खान ने कही ये बात

राखी ने अपने कथित लवर डोडी खान के बारे में बताते हुए कहा कि वो एक एक्टर और पुलिस अधिकारी दोनों है। राखी ने कहा, 'शादी पाकिस्तान में होगी। रिसेप्शन इंडिया में होगा और हम हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड्स जाएंगे। हम दुबई में सेटल होंगे। डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर राखी से पूछा भी है कि बारात कहां लेकर आनी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा है।

राखी की दो शादी टूटी

बता दें कि राखी की इससे पहले राखी की शादी रितेश सिंह के साथ हुई थी। पहले कई दिनों तक राखी ने रितेश को छुपा कर रखा फिर वो रितेश को लेकर बिग बॉस गईं। राखी और रितेश की ये शादी चली नहीं। दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी अब ये शादी टूट चुकी है। राखी ने आदिल खान दुर्रानी पर कई आरोप भी लगाए थे और जेल भी भेजा था। वहीं आदिल ने भी सोमी अली से शादी कर ली है।

Created On :   28 Jan 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story