मनोरंजन: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', जाने कब और कहां रिलीज होगी

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, जाने कब और कहां रिलीज होगी
  • सिनेमाघरों के बाद अब
  • ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'
  • अब जाने कब और कहां रिलीज होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म स्टार विक्रांत मैसी की इस साल रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की जमकर तारीफ हुई। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक ने फिल्म की तारीफ की। वहीं इस फिल्म को संसद में भी देखा गया। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म हैं इस मूवी में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना ने अमृता गिल और रिद्धि डोगरा ने मनिका राजपुरोहित की भूमिका निभाई है। ये फिल्म देश की सबसे बड़ी घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

जाने कब रिलीज होगी फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है खबरों के मुताबिक विक्रांत मैसी स्टारर द साबरमती रिपोर्ट का प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 को ZEE5 पर होगा। धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी, यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस से जुड़ी गोधरा ट्रेन जलने की त्रासदी पर बेस्ड है। हालांकि मेकर्स ने इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था- 'खूब कहा है। ये अच्छा है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव सिर्फ लिमिटेड टाइम तक ही कायम रह सकता है। आखिरकार, फैक्ट हमेशा सामने आएगा।

फिल्म कास्ट

फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना, रिद्धि डोगरा, सुदीप वेद, हेला स्टिचल्मेयर, दिग्विजय पुरोहित, अभिशांत राणा, उर्वशी गोल्टर सहित कई एक्टर ने बेहतरीन काम किया है। इस फिल्म को अर्जुन भांडेगांवकर, धीरज सरना, विपिन अग्निहोत्री और अविनाश सिंह तोमर द्वारा लिखा गया है और इसका निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अंशुल मोहन और अमूल वी मोहन द्वारा बालाजी मोशन पिक्चर्स, विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।

Created On :   30 Dec 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story