अपकमिंग फिल्म: सोनम-सारा के बाद एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ इश्क फरमाते नजर आएं एक्टर धनुष, फिल्म 'तेरे इश्क में' का नया टीजर हुआ रिलीज

सोनम-सारा के बाद एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ इश्क फरमाते नजर आएं एक्टर धनुष, फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर हुआ रिलीज
  • कृति सेनन के साथ इश्क फरमाते नजर आएं एक्टर धनुष
  • फिल्म 'तेरे इश्क में' का नया टीजर हुआ रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धनुष और आनंद एल राय की फिल्म रांझणा को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था। इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद धनुष और आनंद एल राय एक नई लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'तेरे इश्क में'। इस फिल्म में एक्टर कृति सेनन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फैंस दोनों की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने को लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म का नया टीजर रिलीज हो गया है जिसमें कृति का एक नया अंदाज देखनो को मिला है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

धनुष का फर्स्ट लुक बीते दिन हुआ था रिवील

'रांझणा' के मेकर्स आनंद एल राय, ए.आर. रहमान और हिमांशु शर्मा ने 'तेरे इश्क में' लाने के लिए भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है। धनुष का प्रोमो पहले से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह किरदार प्यार और तड़प की दिलचस्प कहानी को दिखाता है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और हिमांशु शर्मा ने लिखा है। इसे ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है और इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं। पहले टीजर के लास्ट में एक लड़की अवाज सुनाई दी थी जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि ये किस एक्ट्रेस की अवाज हो सकती है अब मेकर्स ने इससे पर्दा उठा दिया।

दूसरा टीजर रिलीज

कुछ ही देर पहले निर्देशक आनंद एल राय और तेरे इश्क में के मेकर्स ने रोमांटिक ड्रामा का दूसरा टीजर शेयर किया था, जिसमें कृति सेनन का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इस टीजर में कृति दंगो के बीच नजर आ रही हैं और जब वह आगे बढ़ती हैं तो अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ती नजर आईं और फिर उन्होंने सिगरेट जलाई और इसी क्लीप के साथ टीजर खत्म। इसके बैकग्राउंस में कुछ डायलॉग्स चलते हैं जो काफी इफेक्टिव हैं। कृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर किया और लिखा, 'कुछ लव स्टोरीज आग की लपटों से उभरने के लिए होती हैं। इसका सबूत हैं शंकर और मुक्ति...तेरे इश्क में'। इसके आगे फिल्म की रिलीज तारीख भी लिखी है। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी।

Created On :   28 Jan 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story