अपकमिंग सीरीज: किल में जबरदस्त एक्शन करने के बाद 'ग्यारह ग्यारह' में नजर आएंगें राघव जुयाल, करण जौहर ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा

किल में जबरदस्त एक्शन करने के बाद ग्यारह ग्यारह में नजर आएंगें राघव जुयाल, करण जौहर ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा
  • 'ग्यारह ग्यारह' में नजर आएं राघव जुयाल
  • करण जौहर ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म किल से तारीफें बटोरने के बाद राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य कारवा के साथ अपकमिंग वेब-सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' में नजर आने वाले हैं। फिल्म किल में राघव की एक्टिंग की सभी ने जमकर तारीफें की हैं। फैंस अनाउंसमेंट के बाद से इस सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करने के साथ ही सीरीज की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। करण जौहर ने खास अंदाज में शो की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है।

यह भी पढ़े -राघव जुयाल, धैर्य कारवा की 'ग्यारह ग्यारह' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जी5 पर होगी स्ट्रीम

इस दिन रिलीज होगा सीरीज

राघव जुयाल किल के बाद एक और एक्शन से भरपूर वेब-सीरीज लेकर आ रहे हैं। जोकि ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इस वेब-सीरीज का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंताजर था। बता दें कि'ग्यारह ग्यारह' वेब-सीरीज 9 अगस्त 2024 को ZEE5 पर रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में राघव जुयाल और धैर्य कारवा वॉकी-टॉकी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने मोशन पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा है-क्या होता है जब ग्यारह ग्यारह में दो दुनियाएं आपस में जुड़ती हैं? रहस्य का पर्दाफाश ZEE5 पर।

यह भी पढ़े -बिहार में फिल्म नीति से राजस्व और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा निर्माता निशांत उज्ज्वल

क्या होगी सीरीज की काहानी

राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य करवा की इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें राघव और धैर्य कारवा ने पुलिस की भूमिका निभाई है। 'ग्यारह ग्यारह' की पूरी कहानी दो पुलिस वालों के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। जिसमें एक 1990 से है तो वहीं दूसरा 2016 से है। 'ग्यारह ग्यारह' की कहानी रोमांस, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर है। ग्यारह-ग्यारह की आज रिलीज डेट जारी कर दी गई है। तो वहीं यदि हम इस वेब-सीरीज के ट्रेलर की बात करें तो इसका ट्रेलर जुलाई के अंतिम हफ्ते तक जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़े -एकता कपूर ने बेटे के साथ श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में लिया भगवान का आशीर्वाद

Created On :   20 July 2024 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story