ओटीटी रिलीज डेट: सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार 'मुफासा: द लॉयन किंग', जाने कब और कहां देखे फिल्म

- सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब
- ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार 'मुफासा: द लॉयन किंग'
- जाने कब और कहां देखे फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डिज्नी के एनिमेटेड फीचर फिल्मों का हर कोई शौकीन है। इन फिल्मों का क्रेज लोगों में अलग ही दिखाई देता है। इस समय डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा’ चर्चा में है। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द लॉयन किंग' का प्रीक्वेल है। फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की ओटीटी प्रीमियर की तारीख का एलान कर दिया है। वहीं अब फिल्म का पहला हिस्सा जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म बुधवार, 26 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। 'मुफासा: द लायन किंग' जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'मुफासा की कहानी का अनुभव करने का समय आ गया है। मुफासा: द लायन किंग, 26 मार्च को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में जियो हॉटस्टार पर आ रही है।'
फिल्म में हिंदी डबिंग कास्ट
मुफासा: द लायन किंग की हिंदी आवाज में शाहरुख खान, आर्यन खान, अबराम खान, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, मेयांग चांग और श्रेयस तलपड़े शामिल थे। हिंदी के अलावा, यह फिल्म पूरे भारत में अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की गई थी। 'मुफसा द लॉयन किंग' 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द लॉयन किंग' का प्रीक्वल थी। इस फिल्म को बैरी जेनकिंस ने डायरेक्ट किया है।
Created On :   12 March 2025 3:51 PM IST