फिल्म एडवांस बुकिंग: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' की एडवांस बुकिंग हुई शूरु, पहले दिन की लाखों की कमाई, क्या दमदार ओपनिंग करेगी शाहिद की फिल्म?

शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग हुई शूरु, पहले दिन की लाखों की कमाई, क्या दमदार ओपनिंग करेगी शाहिद की फिल्म?
  • शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' की एडवांस बुकिंग हुई शूरु
  • पहले दिन की लाखों की कमाई
  • क्या दमदार ओपनिंग करेगी शाहिद की फिल्म?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहिद कपूर बीते साल रिलीज हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बाद अब 'देवा' से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस एक्शन से भरपूर फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आएगी। इन सबके बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वहीं पहले दिन फिल्म ने लाखों रुपये का कलेक्शन कर लिया है। चलिए यहां जानते हैं 'देवा' ने पहले दिन के लिए अब तक प्री टिकट सेल में कितना कलेक्शन कर लिया है।

एडवांस बुकिंग कलेक्शन

'देवा' में शाहिद कपूर एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगें। वे इस फिल्म में पुलिसवाले का रोल करते दिखेंगे। फिल्म को पहले दिन देखने के लिए लोगों में काफी एक्साइटमेंट भी देखी जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने भी 'देवा' एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इसी के साथ फिल्म के अब तक के प्री टिकट सेल की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं। खबरों के मुताबिक 'देवा' के अब तक पहले दिन के लिए देशभर में 5732 टिकटों की प्री सेल हुए है। जिससे फिल्म ने अब तक बिना ब्लॉक सीटों के 11.18 लाख का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीट के साथ 'देवा' ने एडवांस बुकिंग में अब तक 42.81 लाख रुपये की कमाई की है।

यह भी पढ़े -आज की बड़ी खबरें 29 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

फिल्म स्टार कास्ट

मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसे ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े -जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए श्रेयस तलपड़े ने जताया फैंस का आभार, बोले- तहे दिल से शुक्रिया

Created On :   29 Jan 2025 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story