सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: रैंप पर चलते-चलते ही रो पड़ीं एक्ट्रेस सोनम कपूर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एक्ट्रेस ने तस्वीरें भी की शेयर

रैंप पर चलते-चलते ही रो पड़ीं एक्ट्रेस सोनम कपूर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एक्ट्रेस ने तस्वीरें भी की शेयर
  • रैंप पर चलते-चलते ही रो पड़ीं एक्ट्रेस सोनम कपूर
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • एक्ट्रेस ने तस्वीरें भी की शेयर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनम कपूर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं लेकिन वें अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में गुरुग्राम में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनी। ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में रैंप पर चलते हुए सोनम कपूर इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं। रैंप पर रोते हुए सोनम कपूर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस बेहद ही सुंदर लुक में नजर आई जिसकी तस्वीरें सोनम ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

रैंप कर क्यो रोई सोनम?

दरअसल सोनम कपूर ने इवेंट में दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल 'गुड्डा' के लिए वॉक किया था। एक्ट्रेस ने रोहित बाल को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले साल नवंबर में 63 साल की उम्र में निधन हो गया था। रैंप पर चलते हुए सोनम ने हाथ जोड़कर ऑडियंस को ग्रीट किया और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आए।

'गुड्डा के लिए यहां आकर मैं बहुत खुश हूं'

सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में रोहित बल के लिए वॉक करने को लेकर बात की उन्होंने कहा- 'गुड्डा के लिए यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे कई बार उनके कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है और कई बार उन्होंने मेरे लिए कपड़े डिजाइन किए हैं। शायद उनका आखिरी काम करना अद्भुत लग रहा है। विरासत का सेलिब्रेशन, क्राफ्टमैनशिप का सेलिब्रेशन, हर चीज का जश्न मनाने की सोच है जो सुंदर है। और मैं भी उसी तरह सोचती हूं, मुझे बिल्कुल ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद है। सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित बाल के इस आउटफिट में अपनी फोटोज भी शेयर की हैं। ऑफ व्हाइट गाउन के साथ वर्क वाली लॉन्ग जैकेट पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Created On :   2 Feb 2025 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story