अपकमिंग फिल्म: 'मेजर शैतान सिंह' के रोल में नजर आएंगे एक्टर फरहान अख्तर, '120 बहादुर' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
- 'मेजर शैतान सिंह' के रोल में नजर आएंगे एक्टर फरहान अख्तर
- '120 बहादुर' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर फरहान अख्तर जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है '120 बहादुर'।फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो मिल कर रहे हैं। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी जिसमें फरहान एक सोल्जर के किरदार में नजर आएंगे। वहीं मेकर्स ने आज '120 बहादुर' की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। इसी के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज हो गया है।
यह भी पढ़े -जब विवेक रंजन ने पत्नी पल्लवी जोशी से कहा- 'तुम साथ हो तो दुनिया को दिखा देंगे'
'120 बहादुर' की रिलीज डेट हुई अनाउंस
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने फरहान अख्तर स्टारर "120 बहादुर" की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये मच अवेटेड फिलम 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फरहान अख्त ने कैप्शन में लिखा है, “ 1962 से अब तक 62 साल हो गए हैं…आज हम रेज़ांग ला के नायकों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। 120 बहादुर मेजर शैतान सिंह और उनके बहादुर लोगों की वीरता और अदम्य भावना के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जो दुर्गम बाधाओं के बावजूद डटे रहे। उनकी कहानी समय-समय पर गूंजती रहती है, हमें आजादी की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है, साथ ही अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे राष्ट्र की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी का प्रदर्शन किया।”
यह भी पढ़े -अजय देवगन-रकुल प्रीत स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी
फिल्म में दिखेगी रेजांग ला की लड़ाई
'120 बहादुर' रेजांग ला की लड़ाई से इंस्पायर है और यह 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। फरहान अख्तर के फैंस उन्हें इस लुक में देखने को लिए एक्साइटेड हैं। बता दें कि फरदान अख्तर इससे पहले भी बड़े परदे पर एक और मशहूर मिल्खा सिंह का रोल कर चुके हैं। ‘120 बहादुर’ का डायरेक्शन रजनीश घई करेंगे।
यह भी पढ़े -एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने 24 साल बाद भारत लौटने की बताई वजह (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
Created On :   19 Dec 2024 6:18 PM IST