आमिर-रणबीर कॉलेब: रोहित शर्मा-बुमराह के सामने ही भिड़े आमिर खान-रणबीर कपूर, फिर वीडियो देख फैंस क्यों बोले- नादानियां से तो अच्छा है

रोहित शर्मा-बुमराह के सामने ही भिड़े आमिर खान-रणबीर कपूर, फिर वीडियो देख फैंस क्यों बोले- नादानियां से तो अच्छा है
  • रोहित शर्मा-बुमराह के सामने ही भिड़े आमिर खान-रणबीर कपूर
  • ऋषभ पंत ने किया बचाव
  • फिर वीडियो देख फैंस नादानियां को कर रहे ट्रेलर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन आलिया भट्ट ने फैंस का जानकारी दी थी बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और रणबीर कपूर जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं और ये उनका फेवरेट कॉलेब है। वहीं इसका एक शानदार पोस्टर भी रिलीज किया गया था जिसमें आमिर और रणबीर एक साथ नजर आ रहे थे। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें आलिया एक पोस्टर हाथ में लिए नजर आ रही हैं और कह रही हैं, 'मैं आप सभी को यह दिखाने का इंतजार कर रही थी। मेरे दो फेवरेट एक्टर साथ में दिखेंगे। एक-दूसरे के आमने-सामने'। लेकिन आलिया ने ये नहीं बताया था कि, इसमें इंडियन क्रिकेटर भी नजर आने वाले हैं।

गैमिंग एप के लिए किया कॉलेब

असल में रणबीर कपूर और आमिर खान ने एक गेमिंग एप के एड के लिए हाथ मिलाया था, जो रिलीज हो गया है। इस एड वीडियो में इन दोनों स्टार्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े सितारे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, बुमराह एक साथ नजर आ रहे हैं। इसी के साथ एड में अरबाज खान और जैकी श्रॉफ भी नजर आए। गेमिंग एप का ये कमाल का एड रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

फैंस बोले नादानियां से तो अच्छा ये एड है

कुछ दिनों पहले इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नई फिल्म नादानियां रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी ट्रोल किया था। रणबीर कपूर और आमिर खान का एड वीडियो देखने के बाद फैंस का कहना है कि चंद सेकेंड का ये वीडियो इब्राहिम-खुशी की पूरी फिल्म से ज्यादा बेहतर है। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'नादानियां के मेकर्स को देखना चाहिए कि सीन कैसे लिखा जाता है.... ये अकेला सीन पूरी फिल्म पर भारी है।' तो वहीं दूसरे ने लिखा है, 'रणबीर-आमिर की चंद मिनट की एक्टिंग खुशी कपूर की 3 फिल्मों पर भारी है।'

Created On :   12 March 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story