दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली विधानसभा को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अगले हफ्ते आ सकती है विधानसभा चुनावों की तारीख
- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला आया सामने
- अगले हफ्ते चुनावों की तारीखों का होगा ऐलान
- फरवरी में हो सकते हैं चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति तेज है। सूत्रों के अनुसार, 7 या 8 जनवरी तक चुनाव आयोग दिल्ली चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही दिल्ली में चुनाव होगा और 15 फरवरी के बाद नतीजे आने शुरू हो सकते हैं।
दिल्ली में कब हो सकते हैं चुनाव?
सूत्रों के अनुसार, 11 से 13 फरवरी के बीच ही दिल्ली में एक चरण में होने वाले चुनाव खत्म हो जाएंगे। वहीं, वोटों की काउंटिंग 14 से 16 फरवरी के बीच हो सकती है। ये भी माना जा रहा है कि, दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय आयोग की तैयारी लगभग खत्म होने वाली है। दिल्ली में 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से नई वोटर लिस्ट का भी ऐलान कर दिया जाएगा। जिससे फरवरी के आखिरी हफ्ते तक नई सरकार के गठन को लेकर चीजें साफ होती जाएंगी।
दिल्ली में सियासत तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो, बीते 27 सालों से बीजेपी अपना वोट बैंक जस के तस बनाए रखने में जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस का हाल बेहाल रहा है। दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के वोट शेयर में चुनाव दर चुनाव गिरते नजर आ रहे हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी का खेल साफ होता जा रहा है। दिल्ली की ज्यादातर सीटें ऐसी भी हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को कम अंतर से भी जीत मिल गई थी।
Created On :   3 Jan 2025 1:37 PM IST