दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: शराब नीति घोटाले की CAG रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात से स्वाति मालीवाल सहमत, केजरीवाल पर बरसीं राज्यसभा सांसद
![शराब नीति घोटाले की CAG रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात से स्वाति मालीवाल सहमत, केजरीवाल पर बरसीं राज्यसभा सांसद शराब नीति घोटाले की CAG रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात से स्वाति मालीवाल सहमत, केजरीवाल पर बरसीं राज्यसभा सांसद](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401829-kejriwal.webp)
- जीत के बात पीएम मोदी की पहली कैबिनेट बैठक
- स्वाति मालीवाल ने किया पीएम की बात का समर्थन
- केजरीवाल को जमकर घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम कैबिनेट मीटिंग में शराब नीति घोटाले की कैग (CAG) रिपोर्ट को रार्वजनिक करने को कहा है। पीएम की इसी बात का समर्थन आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने किया है। साथ ही, उन्होंने AAP पर जोरदार निशाना साधते हुए पार्टी को भ्रष्टाचारी करार दिया है। मालीवाल ने कहा कि आप भ्रष्टाचार को खत्म करने करने आ थी। लोकपाल बिल की बात करती थी लेकिन बिल आज तक नहीं आया।
आज तक नहीं आया लोकपाल बिल- राज्यसभा सांसद
पहली कैबिनेट बैठक में कैग रिपोर्ट पेश करने और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने वाले पीएम मोदी के बयान पर स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम AAP भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्यों के साथ आई थी। लोकपाल बिल की बात करती थी, लेकिन आज तक लोकपाल बिल नहीं आया।
AAP पर आरोप
आप की बागी राज्यसभा सांसद ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रिपोर्ट पेश नहीं कर रहे हैं। पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। जनता के लिए कोई काम नहीं हो रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि कैग रिपोर्ट पेश होनी चाहिए। उन्होंने कैग रिपोर्ट पेश नहीं की थी।
AAP की हार की वजह मालीवाल ने बताई
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जन्म में दिल्ली की सत्ता हासिल नहीं कर पाएंगे। इसी बयान को लेकर मालीवाल ने पूर्व सीएम को घेरा है। उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल का अहंकार था। उन्हें अहंकार हो गया था और अब उनके अहंकार की हार हुई है।
Created On :   9 Feb 2025 1:26 PM IST