दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एसबीएसपी का घोषणा पत्र जारी, विधवा महिलाओं सहित इन वर्गों पर खास फोकस, पुजारी-मौलानाओं से किया बड़ा वादा

- SBSP का मेनिफेस्टो जारी
- एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करने का वादा
- 5 फरवरी को होगा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पारा चढ़ा हुआ है। पार्टियां चुनाव से पहले अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर रही हैं। इस क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया। बुधवार को जारी किए गए इस घोषणा पत्र में पार्टी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर खास तौर से फोकस किया है। एसबीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर और दिल्ली एसबीएसपी अध्यक्ष धर्मवीर ने अपने मेनिफेस्टो को सिर्फ और सिर्फ एक दस्तावेज नहीं बल्कि दिल्लीवासियों से एक वादा बताया।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत
एसबीएसपी का वादा है कि LPG सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये की जाएगी।
विधवा महिलाओं को क्या मिलेगा?
एसबीएसपी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि विधवा पेंशन को बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया जाएगा।
भारतीय संविधान को लेकर क्या वादा?
पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा कि सभी स्कूलों में भारतीय संविदान को कंपलसरी सब्जेक्ट बनाने का प्रस्ताव दिया जाएगा।
मंदिर पुजारियों और मौलानाओं को क्या मिलेगा?
एसबीएसपी ने मंदिर के पुजारियों और मस्जिद मौलानाओं के लिए 18,000 रुपये की जगह 25,000 रुपये प्रति माह देने का एलान किया है। इसी के साथ, उन्होंने कहा कि हम हाशिए पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कैसे दिल्ली की कल्पना करती है एसबीएसपी?
पार्टी प्रमुख धर्मवीर ने बताया कि हमारी पार्टी दिल्ली को एक ऐसी जगह बनाया चाहती है जहां प्रत्येक नागरिक के पास बेहतर अवसरों, बेहतर सार्वजनिक सेवाओं और सभी के लिए काम करने वाली शासन प्रणाली तक पहुंच हो। एसबीएसपी का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर पार्टी के नेता शक्ति सिंह, पीयूष मिश्रा, चंद्रेश प्रताप यादव और बल्ली चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
कब है दिल्ली में चुनाव?
आपको बता दें कि, दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, 8 फरवरी को चुनाव आयोग द्वारा नतीजों का एलान होगा।
Created On :   30 Jan 2025 9:40 AM IST