Bihar Assembly Elections: 'आप तो पढ़ाई में फिसड्डी, राजनीति में फिसड्डी...', तेजस्वी के बयान पर जेडीयू नेता ने किया पलटवार

- इस साल के अंत में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
- चुनाव के नजदीक आते ही गरमाई सूबे की सियासत
- तेजस्वी के आंकड़े वाले बयान पर सत्ताधारी के नेता का पलटवार
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ही सूबे में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आंकड़ों पर एनडीए नेताओं से बहस करने की चुनौती को लेकर सत्तारूढ़ जदयू ने पलटवार किया है।
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 'ग्लोबल थिंकर' नीतीश कुमार अब मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी तेजस्वी यादव से बहस करेंगे? राजद नेता को इसका एहसास नहीं है कि बिहार किन मामलों में नंबर एक है। बिहार आज महिला स्वयं सहायता समूह के मामले में, पंचायती राज में महिला प्रतिनिधि में, महिला पुलिस बल में, मुख्यमंत्री साइकिल योजना के मामले में, बेटियों को सरकारी नौकरी देने के मामले में देश में नंबर एक है। लेकिन यह सब उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा।
पढ़ाई के बाद राजनीति में भी फिसड्डी
उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आप तो पढ़ाई में फिसड्डी, राजनीति में फिसड्डी। अब आपका फिसड्डी ज्ञान है तो आपको तो हम ही लोग संभाल लेंगे, नीतीश कुमार तो इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं।"
तेजस्वी पॉलिटिकल डिजिटल फ्रॉड
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा आंकड़े पेश करने पर उन्हें 'पॉलिटिकल डिजिटल फ्रॉड' बताते हुए कहा कि जब नेशनल क्राइम ब्यूरो ने 2022 का आंकड़ा पेश किया है तो आपने कैसे कह दिया कि 2025 का आंकड़ा है? यह बिल्कुल असत्य है। जहां तक आप अमित शाह की बात करते हैं, तो पूरा बिहार जानता है कि आज रात के दो बजे भी किसी के मां-बाप की तबियत खराब होती है तो वह हनुमान चालीसा नहीं पढ़ता, सीधे अस्पताल निकल जाता है। जब साइकिल से बेटियां घरों से स्कूल के लिए निकलती हैं तो वे जानती हैं कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं, इसलिए "पॉलिटिकल डिजिटल फ्रॉड" बिहार की जनता को मंजूर नहीं है।
Created On :   2 April 2025 1:10 AM IST