बिहार पॉलिटिक्स: अमित शाह पर बरसे लालू - तेजस्वी यादव, राज्य में बाढ़ नियंत्रण मुद्दे पर NDA सरकार को घेरा, जनता से वादाखिलाफी करने का लगाया आरोप

- बिहार में इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लालू-तेजस्वी यादव का वार
- बाढ़ नियंत्रण के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल आगामी चुनाव से कुछ महीने पहले राजनीतिक दल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसके लिए सूबे में वोटर्स को रिझाने के लिए सियासी दलों के नेता रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इसके बाद सूबे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चीफ लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोमवार को एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अमित शाह पर तीखा हमला बोला है।
लालू-तेजस्वी यादव का अमित शाह पर वार
एक्स पर लालू यादव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें बिहार में एक मौका और दो, बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- अमित शाह। 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे?" जबकि, तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- श्री अमित शाह जी। 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहां से लाते हैं?"
अमित शाह के दौरे पर आरजेडी ने एक्स पर ट्वीट किया। इस पोस्ट में लिखा, "अमित शाह ने 19 मिनट के भाषण में 18 बार परम आदरणीय परम पूजनीय श्री लालू यादव जी का नाम लिया, वो लालू प्रसाद जो 20 साल से सत्ता से बाहर है। अंदाजा लगाइए लालू जी का नाम कितना बड़ा है जो तड़ीपार को सोने नहीं देता! लालू यादवाय नमः का सुमरन कर ये बेड़ा पार करना चाहते हैं. जय समाजवाद! जय लालू!"
बिहार के गोपालगंज पहुंचे अमित शाह
बता दें, बिहार के गोपालगंज में रविवार के अमित शाह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। बिहार को एक बार और तय करना है कि हमें लालू व राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है। एक और पांच साल का मौका एनडीए की सरकार को दीजिए हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे।
Created On :   31 March 2025 7:20 PM IST