दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नतीजों के एलान से पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा तंज, कहा- भाजपा बना ले अपना मुख्यमंत्री

नतीजों के एलान से पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा तंज, कहा- भाजपा बना ले अपना मुख्यमंत्री
  • भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा
  • एग्जिट पोल रिजल्ट पर रिएक्शन
  • 8 फरवरी को होगा नतीजों का एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और 5 फरवरी को एग्जिट पोल के नतीजों का भी एलान हो गया है। इसी के साथ तमाम दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। इस क्रम में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा एग्जिट पोल से खुश तो जाए और अपनी सरकार बनाए। लेकिन 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे।

'बदलाव के लिए हुए वोट'

एग्जिट पोल के नतीजों पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि एग्जिट पोल में जो रुझान आए हैं, यह दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता में कितना आक्रोश है। जब से चुनाव की घोषणा हुई, हम लगातार कह रहे थे कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के शासन से त्रस्त है और इस बार बदलाव के लिए वोट किया जाएगा। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल से भी बेहतर परिणाम हम लोगों को मिलने वाला है।

संजय राउत का बयान

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने एग्जिट पोल पर कहा कि ये एग्जिट पोल है, असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होगा। एग्जिट पोल में कहा गया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है। ये 8 तारीख को पता चलेगा लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली नहीं जीतेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही रहेगी। भाजपा वाले यहां पैसे बांट रहे थे लेकिन न प्रशासन ने और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। भाजपा को भरोसा हो सकता है कि हमने ये सब किया है इसलिए हम जीतेंगे लेकिन जनता ताकतवर है।

Created On :   6 Feb 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story