दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एग्जिट पोल के नतीजों से शिवसेना (UBT) सहमत नहीं! देखें सांसद संजय राउत-प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
![एग्जिट पोल के नतीजों से शिवसेना (UBT) सहमत नहीं! देखें सांसद संजय राउत-प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा? एग्जिट पोल के नतीजों से शिवसेना (UBT) सहमत नहीं! देखें सांसद संजय राउत-प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400813-exit-poll.webp)
- 5 फरवरी को हुई वोटिंग
- एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत
- 8 फरवरी को होगा नतीजों का एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई। जिसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। जिसमें ज्यादातर न्यूज चैनल और न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की संभावना है। अब एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर शिवसेना-यूबीटी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय राउत ने कहा कि यह तो सिर्फ एग्जिट पोल के नतीजें हैं बाकि 8 फरवरी को जब नतीजों का एलान होगा तब तय होगा कि किसकी सरकार बनती है। वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि एग्जिट पोल गलत भी साबित होते हैं।
संजय राउत ने क्या कहा?
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने एग्जिट पोल पर कहा कि ये एग्जिट पोल है, असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होगा। एग्जिट पोल में कहा गया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है। ये 8 तारीख को पता चलेगा लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली नहीं जीतेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही रहेगी। भाजपा वाले यहां पैसे बांट रहे थे लेकिन न प्रशासन ने और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। भाजपा को भरोसा हो सकता है कि हमने ये सब किया है इसलिए हम जीतेंगे लेकिन जनता ताकतवर है।
#WATCH | #DelhiElections2025 | Delhi: On exit polls, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The final decision will be out on February 8. The Exit Polls said that MVA will win in Maharashtra and Congress will win in Haryana... We are sure that the BJP will not win in Delhi and… pic.twitter.com/60kvP8TcFx
— ANI (@ANI) February 6, 2025
'नतीजों का करना चाहिए इंतजार'
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं। हमने हाल ही में हुए चुनावों में देखा है। यह सब देखने के बाद किसी भी भारतीय के लिए एग्जिट पोल पर विश्वास करना किसी ऐसी चीज का जश्न मनाने जैसा होगा जो वास्तविकता से बिल्कुल अलग हो सकती है। हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए।
Created On :   6 Feb 2025 11:54 AM IST