महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी की 'लाला किताब' को बीजेपी ने बताई सिर्फ एक 'कोरी किताब', पार्टी ने कहा आंबेडकर की कॉन्स्टिट्यूशन का किया अपमान

राहुल गांधी की लाला किताब को बीजेपी ने बताई सिर्फ एक कोरी किताब, पार्टी ने कहा आंबेडकर की कॉन्स्टिट्यूशन का किया अपमान
  • महाराष्ट्र बीजेपी का राहुल गांधी पर आरोप
  • खाली किताब कि अपलोड की वीडियो
  • राहुल गांधी ने सम्मेलन में लहराई थी 'लाल किताब'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वेसै सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगी हुई हैं। इस कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (6 नवूंबर) नागपुर में संविधान (Constitution) बचाओ सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद गांधी ने लाल किताब लहराई जिसके चलते अब बवाल हो रहा है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आपत्ति जाहिर की है। पार्टी का दावा है कि जो किताब राहुल गांधी ने सम्मेलन के वक्त लहराई उसके अंदर कुछ भी नहीं लिखा हुआ था।

महाराष्ट्र भाजपा का बड़ा बयान

संविधान बचाओ सम्मेलन के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगया है। पार्टी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो अपलोड की जिसमें एक लाल किताब नजर आ रही है जो अंदर से पूरी की पूरी खाली है। पोस्ट करते हुए पार्टी ने लिखा कि-

संविधान सिर्फ बहाना है

लाल पुस्तक को बढ़ाना है

मोहब्बत के नाम पर

सिर्फ नफरत फैलाना है

यह भी पढ़े -'झूठे केस दर्ज करके हमें डाला जाएगा जेल में...' भाई सुनील राउत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद संजय राउत आगबबूला

बाबा आंबेडकर के संविधान का अपमान- बीजेपी

बीजेपी ने लाल रंग की कोरी संविधान की किताब को बाबा साहेब आंबेडकर की संविधान (Constitution) का अपमान बताया है। पार्टी ने कहा कांग्रेस नेता संविधान बचाने की बात करते है लेकिन खुद कोरी किताब लेकर घूमते हैं और आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को घेरा

महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के नागपुर दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरे को नक्सलवाद से जोड़ कर तंज कसा था। जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस संविधान को बचाने का कर रही है वहीं, बीजेपी को इस बात से दिक्कत है। साथ ही, पटोले ने फडणवीस के बयान का विरोध भी किया था।

Created On :   7 Nov 2024 6:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story