मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025: तकरीबन आधा दिन गुजरा, मिल्कीपुर में नहीं बढ़ा खास वोटिंग परसेंटेज, अब तक हुई केवल 29.86% तक वोटिंग, सपा की तरफ से लगाए गंभीर आरोप

तकरीबन आधा दिन गुजरा, मिल्कीपुर में नहीं बढ़ा खास वोटिंग परसेंटेज, अब तक हुई केवल 29.86% तक वोटिंग, सपा की तरफ से लगाए गंभीर आरोप
  • यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव जारी
  • वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से लगे आरोप
  • 11 बजे तक 29.86% वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। नतीजे 8 फरवरी को देखने को मिलेंगे। मिल्कीपुर सीट पर पहले समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद थे लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वे सांसद चुने जा चुके थे और ये सीट खाली हो गई थी। उपचुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से लगी हुई थीं। वहीं, वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

सपा ने क्या किया दावा?

सपा की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया है कि, मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी की तरफ से समाजवादी पार्टी के एजेंट्स को बाहर निकाला जा रहा है। इसके अलावा उनका कहना है कि, मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 और 61 में ईवीएम खराब होने के चलते मतदान पर प्रभाव पड़ रहा है। एक वीडियो शेयर करते हुए सपा ने कहा कि, मिल्कीपुर विधानसभा के एक बूथ पर लोग भाजपा का झंडा लगाकर बैठे हैं और चुनावों पर असर डाल रहे हैं। अवधेश प्रसाद की तरफ से प्रशासन पर ही आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि, पीठासीन अधिकारी बीजेपी की तरफ ही वोटिंग कर रहे हैं।

पार्टी पर एजेंट ना बनाने का आरोप

सपा की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि, मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 155 और 156 पर जानकारी मिली है कि, पार्टी के एजेंट्स नहीं बनने दिए जा रहे हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, हमारे पास फोन आ रहे हैं कि, बूथों के एजेंट्स नहीं बनने दिए जा रहे हैं। हमारे वोटर्स पर रोक लगाई जा रही है।

इलेक्शन कमीशन से की गई गुजारिश

समाजवादी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। साथ ही, चुनाव आयोग से भी गुजारिश की जा रही है कि, उनकी इन शिकायतों पर इलेक्शन कमीशन संज्ञान ले और निष्पक्ष वोटिंग सुनिश्चित करें।

Created On :   5 Feb 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story