मिल्कीपुर उपचुनाव 2025: मिल्कीपुर में वोटिंग से पहले ही सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, चिट्ठी में लगाए गंभीर आरोप

मिल्कीपुर में वोटिंग से पहले ही सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, चिट्ठी में लगाए गंभीर आरोप
  • मिल्कीपुर में मतदान होने वाले हैं शुरू
  • चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
  • लगाए गए हैं गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर में चुनाव होने से पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख सियासी दल समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है। सपा की तरफ से इस मामले पर एक पत्र जारी किया गया है। उसमें पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में रिटर्निंग ऑफिसर सपा के मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं दे रहे हैं।

सपा ने क्या लगाया आरोप?

सपा ने आरोप लगाया है कि, "मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव में भाजपा सरकार के दबाव में रिटर्निंग ऑफीसर की तरफ से समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम दलित बाहुल्य वाले क्षेत्रों में बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराया जा रहा है। रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य वाले क्षेत्र में स्थित पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने के लिए बीएलओ को मात्र 20 प्रतिशत मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गयी हैं, जिससे चुनाव व मतदान प्रतिशत प्रभावित हो रहा है, निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि, "उप-चुनाव में रिटर्निग ऑफीसर की तरफ से शत-प्रतिशत पर्ची का वितरण सुनिश्चित नहीं कराया जाना भारत निर्वाचन आयोग के नियम एवं निर्देशों का खुला उल्लंघन है। समाजवादी पार्टी (राजनैतिक दल) को 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराई जाये।"

सपा ने लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि "मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव में रिटर्निंग आफीसर की तरफ से समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराये जाने की शिकायत को संज्ञान में लेकर रिटर्निग आफीसर के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। साथ ही 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर समाजवादी पार्टी को तत्काल उपलब्ध कराई जाये, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके।"

Created On :   1 Feb 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story