बिहार सियासत: 'लालू परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं...', उपचुनाव में आरजेडी को मिली बड़ी हार पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कसा तंज
- बिहार की चार सीटों पर हुए थे उपचुनाव
- चारों सीटों पर एनडीए ने जमाया कब्जा
- आरजेडी उपचुनाव में नहीं कर पाई कमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए। जिसके नतीजे 23 नवंबर को आए। जिसमें सभी सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है। बीजेपी के खाते में 2, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की पार्टी ने 1-1 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू कुमार जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। यहां मोदी और नीतीश दोनों की जोड़ी है। NDA इसी तरह 2005 से लगातार RJD को हराती रही है और आगे भी हराती रहेगी। लालू प्रसाद जी के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है। उनके परिवार के लोगों ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है।"
बिहार की चार सीटें - रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज और तरारी सीट पर चुनाव हुए थे। जिसमें तरारी सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की है। साथ ही, रामगढ़ सीट से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। वहीं, इमामगंज से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से दीपा कुमारी ने जीत हासिल की है। इसके अलावा बेलागंज में जनता दल यूनायटेड के मनोरमा देवी ने चुनाव जीता है।
इन चारों सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन का एक भी प्रत्याशी ने जीत हासिल नहीं किया है। जिस पर अब बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने लालू यादव और आरजेडी पर निशाना साधा है। साथ ही, सम्राट चौधरी ने लालू परिवार के एजेंडे पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, अभी लालू परिवार की ओर से इस पूरे मामले को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी सामने नहीं आई है।
Created On :   24 Nov 2024 7:08 PM IST