दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद गोपाल राय का बड़ा दावा, ऑपरेशन लोटस को लेकर क्या कह गए नेता?
- गोपाल राय का बड़ा दावा
- रिजल्ट से पहले बताया कितनी सीट जीतेगी AAP
- 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। नेता गोपाल राय ने दावा किया कि पार्टी को 50 से भी ज्यादा सीट हासिल होगी और उन्ही की सरकार बनेगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी यह कह रही है कि उन्हें 50 से भी अधिक सीटें मिलेंगी। आपको बता दें कि, ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, राजधानी में भाजपा की सरकार बन रही है। हालांकि, अब यह तो कल (8 फरवरी) ही पता चलेगा कि कौस सा दल जीतता है और किसका सूपड़ा साफ होता है।
गोपाल राय का दावा
अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद गोपाल राय ने कहा कि एग्जिट पोल की मदद से माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। यह (भाजपा) एग्जिट पोल की मदद से ऑपरेशन लोटस चलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। लेकिन हमारे सभी कैंडिडेट काउंटिंग की तैयारी में लगे हैं। हम सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी की सच्चाई कल सबके सामने आ जाएगी।
#WATCH | Ahead of the counting of votes in #DelhiElection2025, AAP leader Gopal Rai says, "Under the leadership of Arvind Kejriwal, a meeting of all AAP MLAs was held today in which all candidates gave their report. As per their reports, AAP will win around 50 seats and there… pic.twitter.com/OAPRFDUC9t
— ANI (@ANI) February 7, 2025
27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी
यदि एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलता है तो वह साल 1998 के बाद यानी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। इससे पहले साल 1993 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 49 सीटें जीतीं थी। उस दौरान बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री - मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बने थे।
खास बात यह है कि इन तीनों ही नेताओं के बेटे-बेटी आज दिल्ली की राजनीति में एक्टिव हैं। खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर से, साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से सांसद हैं।
Created On :   7 Feb 2025 3:08 PM IST