दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी की चिट्ठी पर इलेक्शन कमीशन ने उठाया कदम, हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

सीएम आतिशी की चिट्ठी पर इलेक्शन कमीशन ने उठाया कदम, हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला
  • दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज
  • पानी सप्लाई को लेकर सियासत जारी
  • ईसी ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर कदम उठाते हुए इलेक्शन कमीशन ने हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, सोमवार (27 जनवरी) को आतिशी ने आरोप गया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना के पानी को जहरीला कर रही है। फैक्ट्री का प्रदूषण नदी में डाला जा रहा है। इसी को लेकर सीएम आतिशी ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा था। जिसके बाद आयोग ने हरियाणा सरकार से इसी मामले की रिपोर्ट मांगी है।

आतिशी का बड़ा आरोप

दिल्ली सीएम ने कहा कि DD8 की जगह पर ये गंदगी यमुना में छोड़ी जा रही है। इसकी वजह से ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने के कगार पर आ गए हैं, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई भी कई इलाकों में बाधित हो सकती है। NDMC एरिया में भी पानी बंद हो सकता है। चुनाव नजदीक आते ही यमुना में अमोनिया का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। यह जहरीला पानी हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के लिए छोड़ रही है। हिंदू धर्म में पीने के पानी को रोकने का काम पाप है। यह पाप बीजेपी कर रही है।

केजरीवाल ने भी साधा बीजेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और यूपी से मिलता है। यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है। हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पर्याप्त सतर्कता बरती, अन्यथा दिल्ली में बड़े पैमाने पर नरसंहार हो सकता था। भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़े -अमित शाह ने दिल्ली के नरेला में जनसभा को किया संबोधित, AAP को बताया 'अवैध आमदनी वाली पार्टी'

Created On :   27 Jan 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story