Rahul Gandhi Bihar visit: राहुल गांधी फिर जाएंगे बिहार की यात्रा पर, इस बार खास प्लान, महात्मा गांधी के 'नमक छोड़ो आंदोलन' से देंगे कांग्रेस की सक्रिय राजनीति को धार

- राहुल गांधी फिर जाएंगे बिहार की यात्रा पर
- 7 अप्रैल को पटना में जनसभा को करेंगे संबोधित
- बिहार में इसी साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राज्य में कांग्रेस पार्टी काफी एक्टिव नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बिहार आने वाले हैं। 7 अप्रैल को वह पटना के कृष्णा मेमोरियल हॉल में सभा करेंगे।
बता दें कि, महात्मा गांधी द्वारा शुरू की गई नमक छोड़ो आंदोलन 6 अप्रैल 1930 को खत्म हुआ था। ऐसे में 7 अप्रैल को बिहार के पटना में राहुल गांधी सत्याग्रह में शामिल हुए परिजनों और उससे जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे।
क्या है राहुल गांधी का प्लान
कांग्रेस बिहार में अपनी सक्रिय राजनीति को धार देने की कोशिश कर रही है। साथ ही, पार्टी बिहार के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने राहुल गांधी को जननायक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी कृष्ण मेमोरियल हॉल में उन लोगों को संबोधन करेंगे, जिनके परिवार सत्याग्रह आंदोलन में शामिल थे। नमक सत्याग्रह का आंदोलन जो महात्मा गांधी जी के जरिए चलाया गया था, उसी को याद करने के लिए वह 7 अप्रैल को पटना आएंगे।
हाल में कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इंडिया गठबंधन के तहत की बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि, अभी पार्टी ने यह साफ नहीं किया है कि कौन-सा नेता बिहार में इंडिया गठबंधन को लीड करेगा। इस पर चर्चा जारी है। माना जा रहा है कि जल्द इसका भी हल निकाल लिया जाएगा।
Created On :   28 March 2025 6:38 PM IST