दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा? पार्टी का ये क्राइटेरिया बन सकता है वजह
- बीजेपी कर रही टिकट बंटवारों पर मंथन
- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष नहीं लड़ेंगे चुनाव
- बीजेपी दे रही इस बार नए चेहरों को मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, उनको इस संबंध में पार्टी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। सचदेवा दिल्ली में चुनाव प्रबंधन को लीड करेंगे। इससे पहले चर्चा हो रही थी कि, सचदेवा आम आदमी पार्टी के किसी मजबूत और बड़े चेहरे के सामने उतारेंगे, लेकिन अब मामला कुछ और है।
दिल्ली में बीजेपी टिकट बंटवारे पर मंथन कर रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि, इस बार पार्टी कई सारे नए चेहरों को मौका देने वाली है। बता दें, दिल्ली में अगले हफ्ते विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।
आप और कांग्रेस की तरफ से लिस्ट जारी
चुनाव का ऐलान होने से पहले ही आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस 70 में से 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। हालांकि, अभी बीजेपी की लिस्ट आना बाकी है।
पीएम मोदी का दिल्ली कार्यक्रम
तीनों ही मुख्य पार्टियों का प्रचार-प्रसार तेजी में शुरू है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज कई नई योजनाओं का उद्घाटन किया है। जिसमें दिल्ली झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों के लिए 1675 फ्लैट्स और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं के साथ कई सारी योजनाएं शामिल हैं।
पार्टियों की प्रतिक्रिया तेज
आम आदमी पार्टी लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है। पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि, वो एक बार फिर से अपनी सरकार बनाएगी। कांग्रेस भी लगातार बीजेपी और आम आदमी पार्टी की लड़ाई को मुद्दा बनाकर प्रचार में लगी हुई है। दिल्ली में एआईएमआईएम और बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है।
Created On :   3 Jan 2025 2:35 PM IST