दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, 2 उम्मीदवारों के चेहरों पर लगी मुहर, सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान
- कांग्रेस की लिस्ट जारी
- 2 उम्मीदवारों के नामों का एलान
- 5 फरवरी को होगी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी नई कैंडिडेट्स लिस्ट जारी की है। इस सूची में पार्टी ने दो प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है। तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी को टिकट दिया है। वहीं, रोहतासनगर से सुरेशवती चौहान पर भरोसा है। आपको बता दें कि, बुधवार देर रात भी कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों के नाम वाली सूची जारी की थी। पार्टी ने बवाना विधानसभा सीट से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को मैदान में उतारा है। इस तरह कांग्रेस ने अब तक अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।
14 जनवरी को भी की थी सूची जारी
इससे पहले 14 जनवरी (मंगलवार) को पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी जिसमें 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें मुंडका सीट से धर्म पाल लाकड़ा को, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (अजा) से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा और जनकपुरी सीट से हरबनी कौर को टिकट दिया है। इसके अलावा, विकासपुरी से जीतेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुष्मा याद, पालम से मांगे राम और आरके पुरम से विशेष टोकस के नाम का की घोषणा की है।
नामांकन की अंतिम तारीख
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को 70 सीटों पर होंगे। नामांकन दाखिल दर्ज करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। जिसके बाद18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं, 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने का लास्ट डेट है। वहीं, 8 फरवरी को इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनावी नतीजों का एलान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दस फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
Created On :   16 Jan 2025 2:35 PM IST