दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी की टीम पर लगाए झुग्गीवालों को धमकाने के आरोप, FIR दर्ज होने के बाद भड़कीं सीएम
- सीएम आतिशी का बिधूड़ी पर निशाना
- गुंडागर्दी के लगाए आरोप
- मीडिया को दिखाई किसकी फोटो?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव बुधवार (5 फरवरी) को होगा। ऐसे में चुनावी राज्य सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार (4 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की टीम पर बड़ा आरोप लगया है। सीएम का दावा है कि बिधूड़ी की टीम झुग्गियों में रहने वाले लोगों को धमका रहे हैं। आतिशी ने न केवल आरोप लगाया बल्कि एक तस्वीर भी दिखाई। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आतिशी का आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि कल हमें सूचना मिली कि रमेश बिधूड़ी की टीम के कुछ लोग कालकाजी में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को धमका रहे हैं। हमारे पास GPS टैग वाली तस्वीरें हैं, जिनसे पता चलता है कि रोहित चौधरी नाम का एक व्यक्ति रात में मौन अवधि के दौरान भी मौजूद था। हमारी शिकायत पर पुलिस उसे ले गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रमेश बिधूड़ी के कुछ लोग दूसरी कार में घूम रहे थे। उसमें अनुज बिधूड़ी भी था, जो रमेश बिधूड़ी का भतीजा है।
दिल्ली सीएम ने कहा कि जब SHO वहां पहुंचे और उन्होंने अनुज बिधूड़ी को देखा तो सबके सामने उन्हें भगा दिया। इस बात से ध्यान हटाने के लिए पुलिसकर्मियों ने दो स्थानीय लड़कों की पिटाई की, जो MCC उल्लंघन का वीडियो बना रहे थे। उन्हें पुलिसकर्मियों ने पीटा। उन्हें बिना FIR के रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक थाने में रखा गया। मैंने पुलिस और चुनाव आयोग की टीम को बुलाया और मेरे खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है, जबकि रमेश बिधूड़ी के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं। राजीव कुमार जी, अपनी सोई हुई आत्मा को जगाओ। आज लोकतंत्र राजीव कुमार के हाथ में है।
सीएम आतिशी पर एफआईआर
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी पर केस दर्ज किया है। सीएम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। इतना ही नहीं बल्कि सीएम आतिशी के समर्थकों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले पर मौजूदा सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, सोमवार को प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन था। लेकिन शाम 5 बजे के बाद भी रात तक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया। इसी के चलते कई इलाकों में काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद गोविंदपुरी पुलिस ने सीएम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Created On :   4 Feb 2025 3:20 PM IST